WWE दिग्गज The Undertaker की अपने पुराने दुश्मनों से हुई खास मुलाकात, अनदेखी तस्वीर आई सामने

..
 द अंडरटेकर को इसी साल WWE हॉल ऑफ फेम में शमिल किया गया है
द अंडरटेकर को इसी साल WWE हॉल ऑफ फेम में शमिल किया गया है

Survivor Series WarGames: WWE ने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़ी कुछ बैकस्टेज फोटोज़ रिलीज की हैं। एक फोटो में हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) रॉ (Raw) स्टार्स कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) और ल्यूक गैलोज़ (Luke Gallows) के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ad

अंडरटेकर के लिए Survivor Series इवेंट बहुत ही खास रहा था। फिनोम ने साल 1990 में हुए Survivor Series में अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद अंडरटेकर ने कंपनी में बहुत सफलता प्राप्त की थी। फोटो से पता चल रहा है कि द डेडमैन Survivor Series WarGames 2022 में मौजूद थे और वो बैकस्टेज हंसी मजाक करते हुए दिख रहे हैं।

नीचे दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि अंडरटेकर, OC मेंबर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह एक समय बड़े दुश्मन रह चुके हैं। एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर की WrestleMania 36 के लिए चली दुश्मनी और बोनयार्ड मैच में गुड ब्रदर्स का बड़ा किरदार रहा था। यह डेडमैन का WWE में आखिरी मैच था।

Ad

WWE के टॉप फैक्शन की स्टोरीलाइन पर द अंडरटेकर ने दी अपनी राय

रोमन रेंस के ब्लडलाइन फैक्शन में सैमी ज़ेन के शामिल हो जाने के बाद मौजूदा स्टोरीलाइन बहुत ही दिलचस्प हो गई है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अंडरटेकर ने हाल ही में सैमी और द ब्लडलाइन के बारे में बात की है। Sports Illustrated के साथ हुए इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेमर ने कहा,

"सैमी ज़ेन का कैरेक्टर इस पूरी स्टोरीलाइन में सबसे बढ़िया दिख रहा है। यह सभी को पता था कि ब्लडलाइन कौन है और वो क्या चाहते हैं। वो जाते हैं और अपने हिसाब से डील करते हैं लेकिन इसी बीच सैमी का ग्रुप में जुड़ना और जे उसो के साथ उनका टकराव होना बहुत ही दिलचस्प है।"
Ad

Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन ने अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी साबित की थी। मैच के दौरान उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त केविन ओवेंस पर भी हमला कर दिया था, जिस कारण उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications