WWE में चैंपियन का Brock Lesnar से मैच देखना चाहते हैं Undertaker, किया बहुत बड़ा दावा

WWE दिग्गज का ब्रॉक लैसनर पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज का ब्रॉक लैसनर पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Undertaker Wants Brock Lesnar Big Match: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) ने अपनी चैंपियनशिप रॉ (Raw) के दौरान सैमी ज़ेन के खिलाफ रिटेन की थी। इस मैच से पहले WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने गुंथर के लिए विरोधी का नाम सुझाकर फैंस को हैरान किया। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बताया कि वह किसको ऑस्ट्रियन सुपरस्टार का विरोधी देखना चाहते हैं।

Ad

Six Feet Under with Mark Calaway पॉडकास्ट में द अंडरटेकर ने माना कि वह ब्रॉक लैसनर को गुंथर के विरोधी के रूप में देखना चाहते हैं। यहां कमाल की बात यह है कि खुद गुंथर ने ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जाहिर की हुई है। टेकर का मानना था कि उससे ब्रॉक को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह कुछ चॉप्स को बड़ी आसानी से बर्दाश्त कर सकते हैं। द अंडरटेकर ने कहा,

"जी हां, बिल्कुल। यह (ब्रॉक लैसनर vs गुंथर) एक थ्रोबैक मैच होगा। ब्रॉक लैसनर को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें (चॉप) इससे कुछ नहीं होता है। आपको बस यह समझना होगा कि आप जो देते हैं, वही आपको वापस मिलता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बात को समझ सके थे।"
youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर ने Royal Rumble 2018 का जिक्र किया, जहां पर ब्रॉक ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ डिफेंड किया था। यहां पर ब्राॅन ने ब्रॉक को एक स्टिफ कोहनी मारी थी और उसके चलते लैसनर ने स्क्रिप्ट से हटकर उनपर हमला किया। ब्रॉक लैसनर इस समय विवादों के चलते WWE रिंग और टीवी से दूर हैं।

WWE Bad Blood 2024 में गुंथर की ब्रॉक लैसनर के पूर्व विरोधी से हुई थी बहस

ट्रिपल एच ने WWE Bad Blood 2024 के दौरान यह बताया कि Crown Jewel 2024 में एक ब्रांड का वर्ल्ड चैंपियन विरोधी ब्रांड के चैंपियन से मुकाबला करेगा। यह बात मेंस और विमेंस डिवीजन के लिए लागू होगी और एक विजेता जरूर मिलेगा। इसी दौरान गुंथर रिंग में आए और उनकी ब्रॉक लैसनर के पूर्व विरोधी गोल्डबर्ग से बहस हुई थी। यह पल खास था और इसके चलते फैंस यह उम्मीद कर रहे थे कि वह Raw में सैमी ज़ेन वाले मैच के दौरान नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications