WWE दिग्गज ने Triple H के निर्णय की जमकर आलोचना की, Survivor Series WarGames को लेकर हुई गलती का किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया

Vince Russo: WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने यहां पर बताया कि WWE ने इवेंट को अच्छी तरह हाइप नहीं किया है। साथ ही उन्होंने केज के स्ट्रक्चर को लेकर भी बयान दिया।

Ad

WWE दिग्गज ने Survivor Series WarGames के बिल्डअप को लेकर दिया बड़ा बयान

Writing with Russo के हालिया एपिसोड में विंस रूसो ने कई चीज़ों को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने इस बात पर सवाल उठाए कि WWE सही तरह से Survivor Series WarGames के लिए हाइप नहीं बना रहा है। उन्हें इसका कारण समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने एक तरह से ट्रिपल एच के निर्णयों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,

"अगर मैं ईमानदारी से बताऊं, क्या हम यह बोलकर ज्यादा आलोचनात्मक हो रहे हैं? मेरे लिए वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपना काम ढंग से नहीं कर रहे हैं। मेरे लिए यह कहना आलोचना की तरह होगा? यह इवेंट लगभग 10 दिन दूर है और अभी कुछ भी हो रहा है। हमें इस चीज़ के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है। मुझे तो बिल्कुल नहीं आ रहा।"

youtube-cover
Ad

विंस रूसो ने इसी बातचीत के दौरान एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि अगर केज की छत खुली रहेगी, तो उसे केज कैसे माना जा सकता है। उनका कहना था कि WarGames मैच में केज सभी तरफ से बंद होना चाहिए, तभी मजा आएगा। उन्होंने कहा,

"एक केज को एक केज की तरह होना चाहिए। आप जब किसी चीज़ को केज में डालते हैं, तो केज के टॉप पर कुछ होना चाहिए। टेक्निकली बताऊं तो अगर इसके टॉप पर अगर कुछ नहीं है, तो यह केज रहेगा? यह फेंसिंग है। यह एक केज है और आपको इसमें एक जानवर की तरह उन्हें बंद कर देना चाहिए।"

Survivor Series WarGames इवेंट को पहली बार मेन रोस्टर पर लाया जा रहा है। ऐसे में फैंस को जरूर ही इस साल के शो को देखना चाहिए और उसके बाद अगर चीज़ें पसंद नहीं आती है, तो फिर बदलाव की मांग करनी चाहिए। अभी केज के फॉर्मेट को लेकर खुलासा सीधा इवेंट में ही हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications