WWE दिग्गजों के बड़े टाइटल मैच का ऐलान, भाइयों की भाइयों से होगी टक्कर; मिलेगा नया चैंपियन?

WWE, TNA, Hardy Boyz, The Nemeths, Dolph Ziggler,
क्या हार्डी बॉयज अपना टाइटल बचा पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Hardy Boyz Title Match Announced: WWE दिग्गज हार्डी बॉयज (Hardy Boyz) के बड़े टाइटल मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। जैफ और मैट हार्डी असल जिंदगी में सगे भाई हैं। रोचक बात यह है कि इन दोनों भाइयों की दो भाइयों से टक्कर होने वाली है। जैफ हार्डी और मैट काफी समय से TNA में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। अब इन दोनों भाइयों के सामने 27 अप्रैल को TNA Rebellion में बड़ी चुनौती आने वाली है। बता दें, TNA Sacrifice में मैट हार्डी को 10 मैन टैग टीम मैच में द नेमेथ्स से धोखा मिला था।

Ad

इस चीज के जरिए द नेमेथ्स के हार्डी बॉयज के खिलाफ मैच का नींव बोई गई थी। अब Rebellion के लिए हार्डी बॉयज vs द नेमेथ्स (रायन & निक नेमेथ) का TNA टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद लग रही है। ऐसा लग रहा है कि रायन & निक (डॉल्फ जिगलर) यह मुकाबला जीतकर नया चैंपियन बनने के लिए किसी भी हद तक जाने वाले हैं। इस वजह से यह देखना रोचक होगा कि हार्डी बॉयज मुकाबले में अपनी TNA टैग टीम चैंपियनशिप बचा पाते हैं या उनकी बादशाहत का आखिरकार अंत होने वाला है।

Ad

हार्डी बॉयज WWE के बड़े इवेंट में अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं

TNA और WWE के बीच जारी पार्टनरशिप की वजह से इन दोनों प्रमोशंस के रेसलर्स एक-दूसरे के शोज में परफॉर्म कर सकते हैं। हार्डी बॉयज भी इस वजह से WWE का हिस्सा नहीं होने के बावजूद इस कंपनी में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, जैफ & मैट हार्डी ने 25 फरवरी 2025 को हुए NXT के एपिसोड में नो क्वार्टर कैच क्रू को टैग टीम मैच में हराया था। इसके अलावा इन दोनों भाइयों ने WWE के बड़े इवेंट NXT Roadblock 2025 में फ्रैक्सियम (एक्सिऑम-नाथन फ्रेजर) खिलाफ अपनी TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी। NXT स्टार्स ने मुकाबले में हार्डी बॉयज को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि, अंत में दिग्गजों का पलड़ा भारी रहा था। बता दें, जैफ हार्डी ने फ्रैक्सियम के फ्रेजर को स्वाटन बॉम्ब हिट करके पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications