WWE में जॉन सीना (John Cena) को 20 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 20 साल पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में डेब्यू किया था और इतने सालों में धमाकेदार काम करते हुए उन्होंने शानदार सफलता हासिल की। WWE उनके 20 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहा है। कई सारे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स ने सीना को बधाई दी। WWE की इंटरिम CEO स्टैफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ट्रिश स्ट्रेटस जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने सीना को बधाई देते हुए धन्यवाद कहा। WWE दिग्गजों के जॉन सीना की 20वीं सालगिरह को लेकर खास संदेशTriple H@TripleHI’ve had the pleasure of calling him a coworker, a competitor, and most importantly, a friend. Congratulations on 20 years, @JohnCena! Enjoy YOUR night on #WWERaw!94681369I’ve had the pleasure of calling him a coworker, a competitor, and most importantly, a friend. Congratulations on 20 years, @JohnCena! Enjoy YOUR night on #WWERaw! https://t.co/GuX0gehbiy(मैं काफी खुश हूँ कि मुझे जॉन सीना को साथी, प्रतियोगी और खासकर एक दोस्त बोलने का मौका मिला। जॉन सीना को 20 साल पूरे होने पर बधाई। Raw में अपनी नाईट को इंजॉय कीजिए।)Stephanie McMahon@StephMcMahonI guess you really were ‘The Prototype’! Congratulations @JohnCena and thank you for your 20 years with @WWE, we can’t wait to see what the next 20 years brings! #Hustle #Loyalty #Respect #CenaMonth5918842I guess you really were ‘The Prototype’! Congratulations @JohnCena and thank you for your 20 years with @WWE, we can’t wait to see what the next 20 years brings! #Hustle #Loyalty #Respect #CenaMonth https://t.co/r8oc7OPWw0(मुझे लगता है कि आप सही मायने में एक प्रोटोटाइप थे। जॉन सीना को बधाई और WWE के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद। हम देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि आप अगले 20 सालों में क्या लेकर आते हैं।)Randy Orton@RandyOrtonThank you, John. @JohnCena233593394Thank you, John. @JohnCena https://t.co/QHXgVLmycB(जॉन सीना को धन्यवाद!)WWE@WWEFrom one to another ... @steveaustinBSR holds a toast for @JohnCena ahead of tonight on #WWERaw!#Cena20 #CenaMonth3228681From one 🐐 to another ... @steveaustinBSR holds a toast for @JohnCena ahead of tonight on #WWERaw!#Cena20 #CenaMonth https://t.co/6hip6sSx87(जॉन सीना तुम्हें WWE में 20 साल पूरे करने पर बधाई और WWE में अपने 20 साल होने की खुशी में सेलिब्रेट कीजिए।)Shawn Michaels@ShawnMichaelsCongratulations to YOU @JohnCena on your 20th anniversary! Have fun at #WWERaw tonight, I know you will! #CenaMonth92571075Congratulations to YOU @JohnCena on your 20th anniversary! Have fun at #WWERaw tonight, I know you will! #CenaMonth https://t.co/7dS9Yu2iyq(मैं तुम्हें WWE में 20 साल पूरे होने पर बधाई देने के लिए आया हूँ। मुझे कभी 20वीं सालगिरह बनाने का मौका नहीं मिला लेकिन मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूँ। रिंग में तुम्हारे साथ काम करना काफी मजेदार था और मैं तुम्हारा काफी सम्मान करता हूँ। आपको जितनी सफलता मिली है, उससे पता चलता है कि आप कितना परिश्रम करने वाले सुपरस्टार थे और आप आज भी ऐसा ही काम कर रहे हैं। मैं आपको बधाई देना चाहता हूँ। हम आपको काफी मिस करते हैं।)Trish Stratus@trishstratuscomThank you, @JohnCena #Cena20 #CenaMonth35763Thank you, @JohnCena #Cena20 #CenaMonth https://t.co/nWn70nYH3v(मुझे जॉन सीना के साथ टीम में काम करने का मौका मिला है। जॉन तुमने लॉकर रूम को अपने काम से इंस्पायर किया है। आपको 20 साल पूरे होने पर बधाई और इतिहास में आपके जैसा कोई सुपरस्टार नहीं आया है। एक बार फिर बधाई और आपको धन्यवाद।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।