Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के शो के ऑफ एयर होने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के बीच दिल छू लेने वाला सैगमेंट देखने को मिला और इस चीज़ का खुलासा एरीना में मौजूद फैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज के जरिए हुआ। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के सीजन प्रीमियर एपिसोड के दौरान डी-जेनरेशन एक्स ने कंपनी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था।Joey Karni from The Angle Podcast@theangleradioGreat moment after #WWERAW went off the air. @TripleH and @ShawnMichaels hugging #DX36868Great moment after #WWERAW went off the air. @TripleH and @ShawnMichaels hugging #DX https://t.co/G0yhj0qjllट्रिपल एच, रोड डॉग, एक्स-पैक और शॉन माइकल्स शो के मेन इवेंट में हुए सैगमेंट के दौरान रिंग में मौजूद थे और उन्होंने सपोर्ट देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया था। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि Raw के ऑफ एयर होने के बाद ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स रिंग में रूक गए थे। इसके बाद ये दोनों दिग्गज गले मिलते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान एरीना में मौजूद फैंस उन्हें काफी चीयर कर रहे थे।ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स WWE को काफी अच्छे से चला रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postयह बात हैरान कर देने वाली है कि साल 2022 में दो DX मेंबर्स ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को चला रहे हैं। बता दें, विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच को WWE का नया क्रिएटिव हेड बनाया गया था। ट्रिपल एच मौजूदा समय में WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर भी बन चुके हैं और कंपनी में लगभग हर एक डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।ट्रिपल एच के शासन में शॉन माइकल्स को भी काफी फायदा हुआ है और उन्हें प्रमोशन देते हुए टैलेंट डेवलपमेंट क्रिएटिव का वाईस प्रेसिडेंट बना दिया गया है। शॉन माइकल्स इस वक्त NXT में फ्यूचर स्टार्स तैयार करने में वयस्त हैं जबकि ट्रिपल एच के कंधों पर मेन रोस्टर की जिम्मेदारी है।एक हालिया इंटरव्यू के दौरान शॉन माइकल्स ने WWE में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि उनका काम Raw और SmackDown के लिए नए स्टार्स तैयार करना है। कई NXT स्टार्स ट्रिपल एच के पावर में आने के बाद अपनी छाप छोड़ चुके हैं और आने वाले समय में कई दूसरे सुपरस्टार्स भी मैनेजमेंट को प्रभावित करने में कामयाब हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।