पूर्व WWE चैंपियन को लाइव इवेंट के दौरान लगी गंभीर चोट, लंबे समय के लिए एक्शन से दिग्गज हुआ बाहर?

..
पूर्व WWE चैंपियन हुए चोट के शिकार
पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को मैच के दौरान लगी चोट

AJ Styles: WWE का हालिया हॉलिडे टूर लाइव इवेंट हर्षे, पेंसिलवेनिया में आयोजित हुआ था। इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और उनके द ओ. सी. (The O.C.) ग्रुप के मेंबर्स कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) और मिया यिम (Mia Yim) का सामना जजमेंट डे (Judgment Day) से हुआ था। इवेंट में स्टाइल्स के संभवतः चोटिल होने की खबरें सामने आई हैं।

Ad

जायंट सेंटर में हुए हाउस शो में उपस्थित फैंस के अनुसार, पूर्व WWE चैंपियन को मैच के बीच में ही पैर में चोट लग गई, जिसके बाद द ओसी ने उन्हें बैकस्टेज ले जाने में मदद की। अब एजे के मेडिकल अपडेट में ही पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। बता दें कि फिनॉमिनल वन के नाम से मशहूर एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में हुए Royal Rumble में अपना WWE डेब्यू किया था।

इसके बाद एजे 2 बार WWE चैंपियन, एक बार Raw टैग टीम चैंपियन, एक बार आईसी चैंपियन और तीन बार यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टाइल्स Royal Rumble 2023 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।

Ad

WWE Raw में जजमेंट डे के खिलाफ दिखे थे एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स लंबे समय से हील फैक्शन जजमेंट डे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का साथ कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज दे रहे हैं। कुछ ही समय पहले पूर्व NXT स्टार मिया यिम ने WWE में वापसी के बाद इस ग्रुप को जॉइन किया है।

दोनों ग्रुप आखिरी बार नवंबर में हुए Raw के एपिसोड में एक दूसरे से भिड़े थे, जहां स्टाइल्स की टीम को हार मिली थी। इसके अलावा स्टाइल्स कुछ सिंगल्स मैच का हिस्सा भी रहे हैं। कुछ ही हफ्ते पहले हाउस शो में एजे मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ भी नजर आए थे।

काफी समय से एजे स्टाइल्स को किसी खास सिंगल्स फिउड में नहीं देखा है। हालांकि अब देखना होगा कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है और कितने समय तक वो एक्शन से दूर रहना पड़ता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications