WWE Live Event रिजल्ट्स: शो में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नज़र 

WWE
सैमी ज़ेन और ब्रॉन ब्रेकर (Photo: WWE.com)

WWE Live Event Results: 28 दिसंबर को बाल्टीमोर में लाइव इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो के दौरान 8 मैच हुए और फैंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले। असली ब्लडलाइन मेंबर ने टाइटल मैच लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली। सीएम पंक ने हॉल ऑफ फेमर के साथ टीम बनाकर जीत दर्ज की। एलए नाइट और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स के हाथ भी कामयाबी लगी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

WWE Live Event (28 दिसंबर) में क्या-क्या देखने को मिला?

-) गुंथर को मेन इवेंट में स्टील केज मैच में डेमियन प्रीस्ट ने चैलेंज किया। इम्पीरियम के लीडर की जीत हुई और एक बार फिर उन्होंने प्रीस्ट को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) डॉमिनिक मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला देखने को मिला। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने शानदार जीत दर्ज की।

-) अल्फा अकादमी के ओटिस का सामना इम्पीरियम के लुडविग काइजर से हुआ। ओटिस ने यह मुकाबला जीता।

-) सीएम पंक और WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो ने टीम बनाकर न्यू डे का सामना किया। पंक और मिस्टीरियो की जोड़ी ने कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की।

-) आईसी चैंपियनशिप के लिए 2 ऑउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। इसमें ब्रॉन ब्रेकर के सामने सैमी ज़ेन की चुनौती थी। ब्रेकर ने असली ब्लडलाइन मेंबर को हराते हुए यह मैच जीता।

-) डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई ने WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन को चुनौती दी। स्काई के हाथ निराशा ही लगी और मॉर्गन ने टाइटल को रिटेन कर लिया।

-) कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट और AOP (एकम और रेज़ार) ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में एरिक रोवन, निकी क्रॉस, डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी का सामना किया। Wyatt Sick6 ने फाइनल टेस्टामेंट को हराया।

-) एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में सैंटोस इस्कोबार को सिंगल्स मैच में हराया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 28 दिसंबर को बाल्टीमोर में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications