WWE: WWE ने हाल ही में 28 जून को लिवरपूल में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अलावा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ही मुकाबला देखने को मिला। आईसी चैंपियन एक्शन में दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। इसके अलावा रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने भी अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। मौजूदा चैंपियन गुंथर और उनके इम्पीरियम के साथियों को उनके सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस शो में कुल मिलाकर 8 शानदार मैच देखने को मिले। आपको बता दें कि इस इवेंट में जजमेंट डे के सभी 4 सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। एक तरफ जहां डॉमिनिक और रिया रिप्ली ने अपने-अपने मैच जीते, तो फिन बैलर और डॉमिनिक को हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर नज़र डालने वाले हैं।WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) मैट रिडल और द अल्फा अकादमी ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम को शिकस्त दी। #) पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने सिंगल्स मैच में ज़ोई स्टार्क को हराया। #) ब्रॉन्सन रीड ने Money in the Bank लैडर मैच कंटेंडर शिंस्के नाकामुरा को सिंगल्स मैच में हराया। #) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs नटालिया के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। द अमेरिकन नाईटमेयर ने जजमेंट डे के मेंबर को हराया। #) राकेल रॉड्रिगेज़ ने सिंगल्स मैच में पाइपर निवेन को हराया। #) डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिकोशे के बीच सिंगल्स मैच हुआ। जजमेंट डे के सदस्य ने पूर्व चैंपियन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। #) मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रॉलिंस ने प्रीस्ट को हराया और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। WWE@WWEMove over, @DomMysterio35… Mami’s got this. #WWELiverpool @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy5455656Move over, @DomMysterio35… Mami’s got this. 💪😈 #WWELiverpool @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy https://t.co/WTGo4gHXQEAndy Morgan@AndyMorgan_21The Judgment Day took over #WWELiverpool and they were great @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy @DomMysterio3527134The Judgment Day took over #WWELiverpool and they were great @RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy @DomMysterio35 https://t.co/L2PGGTnmVfSoph'@SophMeadowsShe knows what shes doing🫠 #WWELiverpool9617She knows what shes doing🫠 #WWELiverpool https://t.co/9g7ioj0Myw(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।