WWE: WWE ने 30 अक्टूबर को नॉटिंघम, इंग्लैंड में लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें ज्यादतर स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को एंटरटेन किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 7 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक मैच हुआ। इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया और इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो ने अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। रे के अलावा LWO के तीन सदस्य सैंटोस इस्कोबार, जे विल्डे और टोरो डेल क्रूज़ एक्शन में दिखाई दिए। एक तरफ इस्कोबार ने अपना मैच जीता, तो विल्डे और क्रूज़ को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ टीम बनाकर जीत दर्ज की और इस बीच एलए नाइट की जीत का सिलसिला भी जारी रहा। आइए बिना किसी देरी के लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम पर नज़र डालते हैं। WWE Live Event (30 अक्टूबर) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड और बुच) और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड) के बीच मुकाबला DQ के जरिए समाप्त हुआ। इसके बाद एक सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक हुआ, जिसमें स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले भी शामिल हुए। #) ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉलिंग ब्रूट्स (बुच और रिज हॉलैंड) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड) को हराया।#) शॉट्ज़ी और बेली के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन बेली को शॉट्ज़ी के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। #) कैरियन क्रॉस और सैंटोस इस्कोबार के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में LWO मेंबर ने जीत दर्ज की। #) इयो स्काई और शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। स्काई ने इस मैच को जीतते हुए टाइटल को रिटेन किया। #) प्रिटी डेडली ने टैग टीम मुकाबले में LWO को हराया। .#) ग्रेसन वॉलर के खास शो 'Grayson Waller Effect Show' का हिस्सा एलए नाइट बने। #) मेन इवेंट में एलए नाइट और सोलो सिकोआ के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। नाइट की इस मुकाबले में जीत हुई और एक बार फिर मेगास्टार ने रोमन रेंस के भाई को करारी शिकस्त दी। (नोट: WRESTLING BODYSLAM ने नॉटिंघम में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)