WWE: WWE ने 28 दिसंबर को हॉलिडे टूर के तहत क्लीवलैंड में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मैच देखने को मिले, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ दो मुकाबले देखने को मिले। ऑस्टिन थ्योरी के अलावा सिर्फ बियांका ब्लेयर ने ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस डकोटा काई और इयो स्काई इस इवेंट में एक्शन में दिखाई नहीं दीं। हाल ही में एडम पीयर्स द्वारा फायर्ड किए गए बॉबी लैश्ले भी लड़ते हुए दिखाई दिए और उनका सामना ओमोस के खिलाफ हुआ। लैश्ले के स्पीयर के सामने ओमोस टिक नहीं पाए। साथ ही द मिज़ और डेक्सटर लूमिस की दुश्मनी यहां पर भी जारी रही। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या हुआ:WWE द्वारा क्लीवलैंड में कराए गए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं:1- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच का मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। बेली के दखल के कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया, लेकिन अंत में बैकी लिंच और ब्लेयर का पलड़ा पूर्व चैंपियन के ऊपर भारी रहा। 2- द ओसी के एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और मिया यिम ने मिक्स़्ड टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हराया। 3- मिज़ टीवी में स्पेशल गेस्ट डेक्सटर लूमिस थे और इसके बाद सिंगल्स मैच हुआ जिसमें DQ के जरिए लूमिस की जीत हुई। 4- डेक्सटर लूमिस और जॉनी गार्गानो ने टैग टीम मैच में द मिज़ और बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी। 5- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द अल्फा अकादमी के बीच टैग टीम मैच हुआ। इस मुकाबले में जीत एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड की जीत हुई। 6- बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच को लैश्ले ने 183 किलो के जायंट ओमोस को स्पीयर देकर चित कर दिया और जबरदस्त जीत दर्ज की। 7- मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज के अंदर खतरनाक मैच देखने को मिला। ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। DD With Amy & Mylie@DD_Amy_Mylie#WWECleveland how are you doing @FinnBalor … @MiaYim599#WWECleveland how are you doing @FinnBalor … @MiaYim https://t.co/WUlKXyaCLuSRFans Media@SRFansMediaSeth's end-of-the-night promo at #WWECleveland! #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins : mrs_devincent_1534 | Instagram82Seth's end-of-the-night promo at #WWECleveland! #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins 🎥: mrs_devincent_1534 | Instagram https://t.co/Gqr9aBwuh2SRFans Media@SRFansMediaSeth suplexes Theory back into the ring from the top of the cage at #WWECleveland #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins : mrs_devincent_1534 | Instagram42Seth suplexes Theory back into the ring from the top of the cage at #WWECleveland #SethRollins #SFNR #ROLLINSFOREVER #TeamRollins 🎥: mrs_devincent_1534 | Instagram https://t.co/USz48IOJON(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।