WWE का हाल ही में लाइव इवेंट (Live Event) दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन (MSG) में हुआ। हालांकि इस इवेंट के लिए जो मैच तय किए गए थे, वो प्लान के मुताबिक हो ही नहीं पाए और अंतिम समय में WWE ने चौंकाने वाले बदलाव इस इवेंट के लिए किए। कोविड 19 के कारण कई WWE सुपरस्टार्स MSG में हुए लाइव इवेंट से बाहर हो गएइसमें WWE चैंपियन बिग ई, सैथ रॉलिंस, बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच जैसे टॉप सुपरस्टार्स शामिल हैं। पहले मेन इवेंट में बिग ई vs केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला था, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया। ऐज ने शो में सरप्राइज एंट्री की और केविन ओवेंस के साथ हुए सैगमेंट के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच मेन इवेंट में स्टील केज मैच तय हुआ। हालांकि कोरोना के कारण हुए बदलाव के बाद बावजूद फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। शो में NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने भी अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। उनका मुकाबला पीट डन के खिलाफ हुआ। इसके अलावा RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने भी अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। आपको बता दें कि इस इवेंट में फैंस को स्टील केज में दो खतरनाक मैच देखने को मिले। दिग्गज सुपरस्टार नटालिया ने दो सुपरस्टार्स का सामना किया, तो एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, फिन बैलर, द मिज, डेमियन प्रीस्ट जैसे सुपरस्टार्स ने MSG इवेंट में शिरकत हुए फैंस को एंटरटेन किया। आइए MSG में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:-) फिन बैलर ने सिंगल्स मुकाबले में टी-बार को शिकस्त दी। -) अल्फा अकादमी ने टैग टीम मुकाबले में रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर को हराया। -) NXT चैंपियनशिप के हुए मुकाबले में टॉमैसो सिएमपा ने पीट डन को मात दी। -) नटालिया ने सिंगल्स मुकाबले में निकी A.S.H को हराया। -) रिया रिप्ली ने नटालिया को शिकस्त दी। -) RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए स्टील केज मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। -) डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मुकाबले में द मिज को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। -) एजे स्टाइल्स ने अपने पूर्व पार्टनर ओमोस को DQ के जरिए हराया। -) MSG में हुए मेन इवेंट में ऐज ने केविन ओवेंस को स्टील केज मैच में हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। WWE@WWEWhat a way to cap off #WWEMSG! @EdgeRatedR & @FightOwensFight in a Steel Cage!9:04 AM · Dec 27, 20214478351What a way to cap off #WWEMSG! @EdgeRatedR & @FightOwensFight in a Steel Cage! https://t.co/UxapK3hgnfK.O.@NYTRO1690One Helluva match ! @FightOwensFight @EdgeRatedR @TheGarden #WWEMSG8:53 AM · Dec 27, 20214911One Helluva match ! @FightOwensFight @EdgeRatedR @TheGarden #WWEMSG https://t.co/axQjWgUlg3Eynisse👹@eynisseee_best birthday gift ever!!!!! @RheaRipley_WWE what a beautiful amazing human she is.❤️‍🔥😍 #WWEMSG10:30 AM · Dec 27, 202138925best birthday gift ever!!!!! @RheaRipley_WWE what a beautiful amazing human she is.❤️‍🔥😍 #WWEMSG https://t.co/W4aqOXEN5xMichelle 😝@FabulousBoss_Finn Balor is here babyyyyy!!! 😎🤘#WWEMSG #WWE6:14 AM · Dec 27, 202111216Finn Balor is here babyyyyy!!! 😎🤘#WWEMSG #WWE https://t.co/Lxk5qGn0Djनोट: PWInsider ने MSG इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया