WWE Makes Huge John Cena Announcement: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर बड़ा कारनामा किया। उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। अब वो कंपनी के नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए हैं। खैर सीना की ऐतिहासिक जीत के बाद कंपनी ने उनके फ्यूचर को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिसके बारे में जानकर फैंस को भी खुशी होगी।
जॉन सीना ने इस साल का Elimination Chamber मैच जीतकर मेगा इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया था। उन्होंने Elimination Chamber में कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न भी लिया। ये सब उन्होंने द रॉक के इशारे पर किया था। सीना WWE में 21 साल बाद हील बने। मेनिया में जीत के लिए सीना ने गलत रास्ता उठाया। उन्होंने कोडी को लो-ब्लो मारकर चैंपियनशिप से हमला किया।
सीना का अब WWE प्रोग्रामिंग में ज्यादा प्रमुखता के साथ शामिल होने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में पर्थ के लिए एक प्रीमियम लाइव इवेंट की घोषणा की, जिसमें खुलासा किया गया कि सीना इवेंट में मौजूद रहेंगे। ये शो इस साल अक्टूबर में होगा। फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है।
WWE Backlash 2025 में भी दिखेगा जॉन सीना का जलवा
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2025 है, जिसका आयोजन 10 मई को होगा। कंपनी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। Raw के एपिसोड में कुछ मैचों को टीज कर दिया गया है। जॉन सीना ने भी रेड ब्रांड में एंट्री की थी। उन्होंने अपनी बात रखी और खुद रियल चैंपियन बताया। रैंडी ऑर्टन ने अचानक आकर उन्हें आरकेओ लगा दिया। सीना धराशाई हो गए। ऑर्टन ने टाइटल भी अपने हाथ में उठाया। Backlash में सीना अपनी चैंपियनशिप ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। ये बहुत बड़ा मैच होगा। आपको याद होगा कि 2009 के टाइम पर इन दोनों की जबरदस्त राइवलरी रही थी। फैंस की अब पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। हालांकि, इस बार सीना हील के रूप दिखाई देंगे।