WWE: WWE ने हाल ही में अपनी कमेंट्री टीम में बहुत बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि अब रॉ (Raw), स्मैकडाउन (SmackDown) और NXT की अनाउंसर्स टीम पूरी तरह से बदल गई है। अगले हफ्ते Raw और SmackDown का सीजन प्रीमियर है और इसी कारण बड़े बदलाव लाए जा रहे हैं। WWE ने Raw, SmackDown और NXT की कमेंट्री टीम में चेंज किए हैं ट्रिपल एच ने अब तीन लोगों की कमेंट्री टीम वाले कंसेप्ट को हटाने का निर्णय ले लिया है और अब वो पहले की तरह हर ब्रांड पर दो ही कमेंटेटर्स के साथ नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि Variety ने हाल ही में ऐलान करते हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी थी। बाद में WWE ने उन्हें कंफर्म किया। Raw की कमेंट्री अब केविन पैट्रिक और कोरी ग्रेव्स संभालेंगे। इसका अर्थ है कि जिमी स्मिथ और बायरन सेक्सटन अब शोज़ में अपनी आवाज देते हुए नज़र नहीं आएंगे। आपको बता दें कि कैथी कैली की WWE में वापसी होने वाली है और वो बैकस्टेज इंटरव्यू लेंगी। साथ ही बायरन को भी यह काम दिया गया है। ऑस्टिन रोमेरो रिंग अनाउंसर के तौर पर रेड ब्रांड में काम करेंगे। WWE@WWEMeet the new Monday night #WWERaw announce team!68451077Meet the new Monday night #WWERaw announce team! https://t.co/cNZY74AdvHSmackDown में माइकल कोल और वेड बैरेट अब कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। कुछ हफ्तों से कोरी ग्रेव्स डबल ड्यूटी कर रहे थे और अब जाकर WWE ने बड़ा निर्णय लिया है। लंबे समय बाद वेड बैरेट की SmackDown में वापसी देखने को मिलने वाली है। साथ ब्रेक्सटन और मेगन मोरेंट बैकस्टेज इंटरव्यूअर का किरदार निभाने वाली हैं। सामंथा इरविन रिंग अनाउंसर के रूप में दिखाई देंगी। WWE@WWEHere's your new #SmackDown announce team! Welcome to the blue brand @StuBennett 124101733Here's your new #SmackDown announce team! Welcome to the blue brand @StuBennett 👊 https://t.co/Fz0jXC8qodNXT में हुआ बदलाव सबसे ज्यादा शॉकिंग रहा। WWE ने विक जोसफ को उनकी जगह पर बनाए रखा लेकिन अब उनके साथ वेड बैरेट नहीं बल्कि WWE दिग्गज बुकर टी नजर आएंगे। बुकर ने काफी समय तक WWE में कमेंटेटर के रूप में काम किया था और अब वो डेवलपमेंटल ब्रांड में अपनी आवाज देते हुए दिखाई देंगे। साथ ही मैकेंजी मिशेल इंटरव्यूअर का किरदार निभाने वाली हैं। अलीशा टेलर रिंग अनाउंसर के रूप में अपना काम जारी रखेंगी। WWE@WWECan you dig it? @BookerT5x joins @VicJosephWWE, @mckenzienmitch and @AliciaTaylorNXT on the #WWENXT announce team!152746Can you dig it? @BookerT5x joins @VicJosephWWE, @mckenzienmitch and @AliciaTaylorNXT on the #WWENXT announce team! https://t.co/7faGroEQNvसबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिमी स्मिथ को WWE ने कोई किरदार नहीं दिया और यहां से WWE के साथ उनका सफर खत्म हो गया। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था। इसके बावजूद उन्हें हटाना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आया होगा। खैर, उन्होंने इस चीज़ को लेकर ट्वीट किया था और सभी को धन्यवाद कहा। Jimmy Smith@jimmysmithmmaJust wanted to say, now that the story is officially out, that my time with the WWE is officially done. Had a lot of fun and met some great people. Really and truly blown away by the acceptance from the WWE fans! You folks make it work every week and your enthusiasm was amazing!134861305Just wanted to say, now that the story is officially out, that my time with the WWE is officially done. Had a lot of fun and met some great people. Really and truly blown away by the acceptance from the WWE fans! You folks make it work every week and your enthusiasm was amazing!WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।