WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) ने 24 घंटे पहले एक बहुत बड़ा ऐलान किया था। इंजरी के कारण उन्होंने NXT चैंपियनशिप छोड़ दी। समोआ जो इस चीज से काफी निराश नजर आए। फैंस के दिमाग में अब एक सवाल गूंज रहा था कि नया चैंपियन कौन बनेगा। WWE ने इसके लिए अब बड़ा ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते NXT के शो में फैटल 4वे मैच होगा और जो जीतेगा वो नया चैंपियन बन जाएगा।WWE NXT के एपिसोड में होगा चैंपियनशिप मैचटेकओवर 36 में समोआ जो ने कैरियन क्रॉस को हराकर पिछले महीने NXT चैंपियनशिप जीती थी। ऐसा लग रहा था कि जो का चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने पिछले हफ्ते NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच का ऐलान किया था। जो भी इस मैच को जीतता उसे समोआ जो के खिलाफ टाइटल मैच मिल जाता। अब इस मैच को रद्द कर दिया गया है। मैच फैटल 4वे ही होगा लेकिन जो जीतेगा अब वो सीधे चैंपियन बन जाएगा। यानी की फैंस को इस बार नया चैंपियन NXT में देखने को मिलेगा। विलियम रिगल ने इस बात का ऐलान ट्विटर के जरिए किया।My statement regarding the status of the #NXTChampionship. #WWENXT pic.twitter.com/bT7J9fE4my— William Regal (@RealKingRegal) September 13, 2021WWE NXT के एपिसोड में फैटल 4वे मैच टॉमैसो सिएम्पा, काइल ओ'राइली, एलए नाइट और पीट डन के बीच होगा। इस हफ्ते नया चैंपियन अब NXT को मिलेगा। NXT में अब काफी बदलाव भी हो गया है। इस हफ्ते नए अंदाज और नए रूप में NXT नजर आएगा। विंस मैकमैहन ने अब इसकी कमान संभाल ली है। समोआ जो ने अपने करियर में तीसरी बार पिछले महीने NXT चैंपियनशिप जीती थी। तीन बार चैंपियनशिप जीतने वाले वो पहले रेसलर बने थे। फैंस को लगा था कि इस बार समोआ जो का चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। NXT की व्यूअरशिप को भी समोआ जो की वजह से काफी फायदा हो रहा था। समोआ जो ने कहा कि वो जल्द से जल्द सही होकर अपनी चैंपियनशिप वापस लेंगे। WWE मेडिकल टीम ने अभी उन्हें रिंग में जाने से मना किया है। अब देखना होगा कि समोआ जो रिंग में कब वापसी करेंगे।