WWE ने John Cena को लेकर किया ब्लॉकबस्टर ऐलान, खतरनाक हमले के बाद दिग्गज भी आएंगे नजर; चैंपियनशिप मैच में होगा बवाल?

Ujjaval
Raw के अगले एपिसोड में बवाल मचेगा (Photo: WWE.com)
Raw के अगले एपिसोड में बवाल मचेगा (Photo: WWE.com)

WWE Announced John Cena Appearance: WWE इस समय यूरोप के टूर पर है और अलग-अलग देशों में शोज़ देखने को मिल रहे हैं। Raw के अगले एपिसोड का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में होने वाला है। WWE ने इस शो को भी खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। जॉन सीना (John Cena) और सीएम पंक (CM Punk) को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान किए जा चुके हैं।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड द्वारा जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 के बाद पहली बार अपीयरेंस दी। सीना ने अपने बर्ताव में आए बदलाव का कारण फैंस को बताया और बाद में कोडी रोड्स ने उनपर निशाना साधा। अब Raw के ग्लासगो में होने वाले एपिसोड भी जॉन सीना और कोडी रोड्स नज़र आने वाले हैं। दोनों एक बार फिर से प्रोमो कट कर सकते हैं।

WWE ने रेड ब्रांड के अगले शो के लिए सीएम पंक की अपीयरेंस का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था और पंक इस हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं बने थे। वो अगले SmackDown में नज़र आएंगे। इसके बाद उनकी Raw में भी अपीयरेंस फाइनल हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि पंक अगले रेड ब्रांड के एपिसोड में आकर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं।

स्कॉटलैंड में होने वाले Raw के एपिसोड के लिए दो मैच भी ऑफिशियल कर दिए गए हैं। बता दें कि लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप को राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। पिछले हफ्ते राकेल ने एक नंबर 1 कंटेंडर्स मैच जीतकर यह मैच हासिल किया था। इसके साथ ही एक टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का सामना जे उसो और उनके मिस्ट्री पार्टनर से होगा।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में जे उसो का मिस्ट्री पार्टनर कौन हो सकता है?

जे उसो के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री का नाम सामने आ रहा है। हेंड्री पहले भी WWE में काम कर चुके हैं और वो 2025 के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने गए। हेंड्री असल में स्कॉटलैंड से आते हैं और उन्हें फैंस पसंद भी करते हैं। इसी वजह से WWE सभी को एक खास मोमेंट देने के लिए TNA के टॉप स्टार को ला सकता है। कई लोग कयास लगा रहे हैं कि जे की मदद करने के लिए उनके भाई जिमी उसो भी आ सकते हैं। देखना होगा कि जे का मिस्ट्री पार्टनर कौन होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications