Survivor Series WarGames: 26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इसमें होने वाले कुछ मैचों को WWE द्वारा शानदार अंदाज में बिल्ड किया जा रहा है। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार इवेंट में वॉरगेम्स मैच होंगे। फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए ये बदलाव किया गया।WWE Survivor Series WarGames में फैंस को मिलेंगे बहुत बड़े सरप्राइजआप सभी को पता है कि वॉरगेम्स मैचों में बहुत ही मजा आता है। नई चीजें फैंस को देखने को मिलती है। पहले WWE NXT में ही ये मुकाबले होते थे लेकिन अब मेन रोस्टर में भी होंगे। इन मैचों में कुछ शर्ते भी होती हैं और सभी को इनका पालन करना पड़ता है। डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने इस बार होने वाले वॉरगेम्स मैचों के लिए कुछ मजेदार प्लान तैयार किए है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फ्यूचर में होने वाले वॉरगेम्स मैचों को मद्देनज़र रखते हुए ज्यादा से ज्यादा फुटेज का प्रयोग किया जाएगा।इसका मतलब साफ है कि इस बार कुछ अलग तरह के विजुअल फैंस को देखने को मिलेंगे। ऐसा करने की वजह भी कंपनी के पास है। इन विजुअल्स का इस्तेमाल अगले साल से भी प्रोमो में किया जाएगा।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Survivor Series WarGames finna be some HEAT1568208कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी इस शो को हिट बनाना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर अगले साल से फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। एक बात तो तय है कि ये शो शानदार रहेगा। इसकी वजह भी साफ है। ट्रिपल एच इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। हर शो में फैंस को सरप्राइज मिल रहे हैं। वीकली शोज में भी कुछ ना कुछ नया किया जा रहा है। व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। ट्रिपल एच के काम से फैंस भी खुश नज़र आ रहे हैं। अब देखना होगा कि Survivor Series WarGames इवेंट का समापन किस अंदाज में होगा। फैंस भी इस इवेंट का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।WWE@WWEGet ready for WARGAMES!#SurvivorSeries147141935WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।