WWE Superstar के काम से खुश हैं Triple H और मैनेजमेंट, जल्द ही मिल सकता है बहुत बड़ा पुश?

WWE  सुपरस्टार से मैनेजमेंट खुश है
WWE सुपरस्टार से मैनेजमेंट खुश है

Damian Priest: WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damien Priast) के लिए हाल का समय काफी अच्छा रहा है। डेमियन ने बैकलैश (Backlash) में बैड बनी (Bad Bunny) के साथ एक स्ट्रीट फाइट मैच में हिस्सा लिया था। वह इसके बाद इस साल मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट जीतने में सफल रहे थे।

Ad

PWInsider के मुताबिक ट्रिपल एच और उनकी टीम इस स्टार से काफी प्रभावित हैं। प्रीस्ट को पिछले कुछ महीने से इंटरनल स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है और मैनेजमेंट उन्हें एक टॉप टैलेंट के तौर पर देखती है। PWInsider ने बताया,

"हाल में डेमियन प्रीस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। वह मुश्किल स्थिति में भी काम करते हैं और खराब हाल में होने के बाद भी आगे बढ़ते रहने से नहीं कतराते हैं। हमने आपको कुछ समय पहले यह बताया था कि कैसे उन्हें एक बड़े स्तर का रेसलर माना जा रहा है। इसके बाद से वह Money in the Bank जीत चुके हैं और इंटरनली उन्हें काफी तारीफ मिल रही है।"
Ad

फैंस को भी यह लगता है कि डेमियन प्रीस्ट, द जजमेंट डे फैक्शन में अपने करियर का सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। यह देखना होगा कि ट्रिपल एच और उनकी टीम के पास इन्हें लेकर आगे के क्या प्लान्स हैं।

Rhea Ripley के मुताबिक Damien Priest अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को निशाना बना सकते हैं

द जजमेंट डे कंपनी का सबसे पावरफुल ग्रुप है। द ब्लडलाइन के बिखरने के बाद से इस ग्रुप का स्तर बढ़ गया है लेकिन रोमन रेंस के पास अब भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है, जिसपर डेमियन प्रीस्ट अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। रिया रिप्ली ने Sportskeeda Wrestling Exclusive इंटरव्यू में कहा कि मिस्टर Money in the Bank प्रमोशन में ट्राइबल चीफ की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा,

"वह रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं। डेमियन प्रीस्ट किसी भी चीज के लिए तैयार हैं। मैंने उन्हें NXT के दिनों से देखा है। वह और मैं एक ही समय पर मेन रोस्टर में आए थे। मैं जानती हूं कि वह क्या कर सकते हैं, वह आसमान की ऊंचाइयां छू सकते हैं। वह जिस भी गोल्ड को जीतना चाहें, उसे जीत सकते हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications