इस हफ्ते रॉ में जो देखने को मिला उससे निश्चित ही वहां मौजूद सभी फैंस के होश उड़ गए होंगे। दरअसल डब्लू डब्लू ई (WWE) को इस हफ्ते ऐसी 24/7 चैंपियन मिली जिन्होंने अपने डेब्यू के 14 साल छह महीने और 19 दिनों बाद अपना पहला WWE टाइटल जीता। खास बात ये रही मारिया कनेलिस ने इस खिताब पर अपने पति माइक कनेलिस को हराकर कब्जा किया। मारिया WWE 24/7 खिताब जीतने वाली चौथी महिला बन गई हैं।Time between @WWE debut match, and first championship reign in @WWE for @MariaLKanellis (the new 24/7 Champion):14 years, 6 months, 19 days.#RAW @RealMikeBennett— WWE Stats & Info (@WWEStats) July 30, 2019मारिया कनेलिस पेशे से एक महिला रेसलर के साथ-साथ मॉडल और एक्टर भी हैं। उनका रेसलिंग करियर 2004 में एक रियलिटी शो आउटबैक जैक से शुरु हुआ। जिसके बाद प्रोफेशन रेसलिंग में उन्हें पहचान मिलना शुरु हुई टी एऩ ए (TNA) और रिंग ऑफ ऑनर (ROH) से। फरवरी 2005 में उन्होंने WWE में एंट्री की औऱ तब से आज पहली बार उन्होंने WWE टाइटल अपने नाम किया।यह भी पढ़ें- WWE न्यूज: Raw में रे मिस्टीरियो को बेइज्जत करने के लिए उनका मास्क निकाला गयाआपको बता दें इस हफ्ते रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में ड्रेक मेवरिक, रैने और आर ट्रुथ, कार्मेला के बीच मैच हुआ था। इस मैच को आर ट्रुथ ने जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। लेकिन सभी सुपरस्टार्स फिर उनके ऊपर चढ़ गए। मौके का फायदा माइक कनेलिस ने उठाया और वो नए 24/7 चैंपियन बन गए। मारिया ने इसके बाद बैकस्टेज सैगमेंट में माइक से बड़ी मांग की। मारिया ने कहा कि वो नीचे गिर जाएं और पिन में हार जाएं। मारिया ने इसके तुरंत बाद माइक को पिन किया और बन गईं WWE की पहली प्रेग्नेंट चैंपियन।Well, that was a short-lived reign for @RealMikeBennett. @MariaLKanellis is the NEW #247Champion! #RAW pic.twitter.com/ek0cg6LJG0— WWE (@WWE) July 30, 2019हालांकि टाइटल पर कब्जा करने के बाद मारिया ने सुपरस्टार्स को चुनौती भी दी लेकिन किसी ने उनसे कुछ नहीं कहा। अबे आगे आने वाले रॉ के एपिसोड में इस चैंपियनशिप को लेकर काफी मजा आने वाला है। #MomLife.#RAW @MariaLKanellis pic.twitter.com/HXlbuZuyqH— WWE Universe (@WWEUniverse) July 30, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं