John Cena Retirement Before Breaking Big Record: जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में WWE से रिटायर होने के संकेत दिए थे। रेसलिंग दिग्गज की माने तो सीना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बिना ही रिटायर हो जाएंगे। देखा जाए तो यह चौंकाने वाला दावा है।16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन ने प्रो रेसलिंग की दुनिया में लगभग सबकुछ हासिल कर लिया है। अब वो जब भी WWE में वापस आते हैं तो उनका ध्यान युवा स्टार्स को आगे बढ़ाने पर होता है। अधिकतर फैंस जॉन सीना को रिटायर होने से पहले वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए देखना चाहते हैं।हालाांकि, रेसलिंग दिग्गज जोनाथन कोचमैन ने The Angle पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि कंपनी पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने नहीं देगी। जोनाथन ने सीनेशन लीडर के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं नहीं चाहता कि ऐसा लगे कि मैं जॉन सीना की बेइज्जती कर रहा हूं। मैं रिक फ्लेयर से मिलने वाला हूं और वो इसे काफी गंभीरता से लेते हैं। मैं 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकता हूं अगर वो मुझे देना चाहते हैं, मेरे लिए इस रिकॉर्ड का कोई मतलब नहीं बनता है। वो जिस तरह के इंसान हैं, जिस तरह वो हर दिन ट्रेनिंग करते हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं है। अगर इसका उनके लिए कोई मतलब बनता है तब मुझे इसकी परवाह है। मुझे लगता है कि जॉन सीना को इस बात का एहसास हो चुका है कि उनका शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा। उनके मसल्स में झुर्रियां पड़ने लगी है और उनकी नसें दिखने लगी है। क्या वो उन्हें इस हालत में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे? मुझे नहीं लगता है।" View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने WWE से रिटायर होने के दिए संकेतजॉन सीना ने People मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अपनी पूरी जिंदगी फिट रहने की कोशिश करेंगे लेकिन उनके रेसलिंग करियर का जल्द ही अंत हो सकता है। सीना ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा," मुझे पता है कि मेरा WWE में करियर जल्द ही समाप्त होने वाला है लेकिन फिटनेस WWE जॉइन करने से पहले ही मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका था। फिटनेस पूरी जिंदगी मेरे साथ रहने वाली है। WWE मेरे जीवन में महान चैप्टर रहा है, 23 साल हो चुके हैं, इस रेसलिंग कंपनी में मेरा करियर जल्द ही समाप्त हो सकता है। हालांकि, मैं पूरी जिंदगी फिटनेस पर काम करता रहूंगा।" View this post on Instagram Instagram Post