Brock Lesnar: WWE में इस समय समरस्लैम (SummerSlam 2023) की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कंपनी ने अभी से रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की तैयारी शुरू कर दी है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार अगले साल मेनिया में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs गुंथर (Gunther) मैच का प्लान बनाया जा रहा है।गुंथर का WWE आईसी टाइटल रन बहुत जल्द 400 दिनों के आंकड़े को छूने वाला है। अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि कंपनी में WrestleMania 40 में लैसनर vs गुंथर मैच पर काफी विचार किया जा रहा है। इससे फैंस की दोनों तगड़े रेसलर्स को आमने-सामने देखने की इच्छा को तूल मिला है।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCDo you still want to see Gunther vs Brock Lesnar?5553242Do you still want to see Gunther vs Brock Lesnar? https://t.co/Xtylb14fIeआपको याद दिला दें कि 2023 मेंस Royal Rumble मैच में Brock Lesnar और द रिंग जनरल के फेस-ऑफ के बाद उनके मैच की मांग तूल पकड़ने लगी थी। खैर अब इस बड़ी रिपोर्ट के सामने आने से इस बात की उम्मीद भी बढ़ गई है कि गुंथर अगले कुछ महीनों में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।WWE में कई बार Brock Lesnar के साथ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं Guntherगुंथर और Brock Lesnar, WWE के डॉमिनेंट सुपरस्टार्स में शामिल हैं और दोनों को अपने प्रतिद्वंदी की बुरी हालत करने वाले रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। द रिंग जनरल भी कई बार द बीस्ट के साथ मैच लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।गुंथर ने Royal Rumble मैच में लैसनर के साथ खास मोमेंट शेयर करने पर चर्चा करते हुए द बीस्ट के अलावा कोडी रोड्स को भी अपना ड्रीम अपोनेंट बताया था। उन्होंने कहा:"मैं भविष्य में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का सामना करना चाहता हूं। मैंने शायद उन्हें अपना व्यक्तिगत टारगेट बना लिया है। Royal Rumble मैच में ब्रॉक के साथ मोमेंट शेयर करना खास अनुभव रहा क्योंकि मुझे उससे काफी फायदा मिला। उससे ये स्पष्ट हो चला था कि लोग भी हमारे मैच को देखना चाहते हैं।"мoнαммαd нυѕѕαιɴ@MOHAMMA88626173#RoyalRumbleBrock Lesnar and Gunther30 Men's Royal Rumble Match#RoyalRumbleBrock Lesnar and Gunther30 Men's Royal Rumble Match https://t.co/mbmL20vW2Sद इम्पीरियम के लीडर की स्टोरीलाइन इस समय ड्रू मैकइंटायर से चल रही है, जिन्होंने Money in the Bank 2023 में वापसी कर आईसी चैंपियन पर अटैक किया था। इसके अलावा गुंथर सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्की मैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी पहुंचते जा रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।