John Cena & Roman Reigns: WWE में जॉन सीना (John Cena) साल 2022 में होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। सीना सिर्फ आकर फैंस से ही नहीं बात करने वाले हैं, बल्कि वो लड़ते हुए भी दिखाई देंगे। वो मल्टी मैन मैच का हिस्सा होने वाले हैं, जिसका हिस्सा रोमन रेंस (Roman Reigns) भी होंगे। जॉन सीना 30 दिसंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर Honorary Uce सैमी ज़ेन और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करने वाले हैं। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जब सीना ने बिग स्क्रीन पर आकर कंफर्म किया कि वो रोमन रेंस और ज़ेन के खिलाफ केविन ओवेंस का साथ देने वाले हैं, तो ट्राइबल चीफ काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। WWE@WWE.@JohnCena announces his return to the ring for the final #SmackDown of 2022!Full #SmackDown results ms.spr.ly/6013eV6y54062357.@JohnCena announces his return to the ring for the final #SmackDown of 2022!Full #SmackDown results 👉 ms.spr.ly/6013eV6y5 https://t.co/ciR41nxve3अब दो हफ्ते बाद जब यह चारों सुपरस्टार्स एक ही रिंग में होंगे तो फैंस को बड़ा धमाका हो सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब सीना और रेंस WWE में रिंग में दिखाई देंगे। इससे पहले भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच हो चुके हैं। सीना और रोमन रेंस की दुश्मनी काफी ज्यादा जबरदस्त रही है और फैंस को भी दोनों के बीच प्रोमो वॉर देखने में मजा आता है। इस आर्टिकल में हम फैंस को बताने वाले हैं सीना और रोमन रेंस का आखिरी मैच कब हुआ था। WWE में John Cena और Roman Reigns का आखिरी मैच कब हुआ था?जॉन सीना और रोमन रेंस का WWE में आखिरी मुकाबला SummerSlam 2021 में हुआ था। यहां पर हेड ऑफ द टेबल ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ था, लेकिन अंत में रोमन रेंस ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इसी के साथ सीना का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। आपको बता दें कि यह सीना का WWE में आखिरी मैच भी था। इसके बाद से 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कंपनी में कोई मैच नहीं लड़ा है। अब फैंस को SmackDown के आखिरी शो का इंतजार है। सीना की 16 महीने बाद रिंग में वापसी होने वाली है। देखना दिलचस्प रहेगा कि यह टैग टीम मैच कैसा रहता है और क्या सीना अपनी लूजिंग स्ट्रीक को खत्म कर पाते हैं या नहीं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Cena-claus sends a message to The Bloodline!#WWE #SmackDown #JohnCena9215Cena-claus sends a message to The Bloodline!#WWE #SmackDown #JohnCena https://t.co/DV8POR1nUJसीना और ओवेंस क्लीन तरीके से जीतने में कामयाब होते हैं तो रोमन रेंस को तीन साल बाद WWE में क्लीन हार मिलेगी। यह बात तो निश्चित है कि साल 2022 का आखिरी SmackDown एपिसोड काफी ज्यादा यादगार और धमाकेदार होने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।