Money in the Bank 2010: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2010) इवेंट धमाकेदार था। असल में यह इतिहास का पहला Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट था। यहां केन (Kane) ने चैंपियनशिप जीती थी। दूसरी ओर जॉन सीना (John Cena) को मेन इवेंट में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2010 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे। WWE Money in the Bank 2010 हाइलाइट्स डार्क मैच:- सैंटिनो मारेला ने विलियम रीगल को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया। मुख्य शो:- बिग शो, क्रिश्चियन, कोडी रोड्स, डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन, केन और मैट हार्डी के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में मैकइंटायर ब्रीफकेस निकालने के करीब आ गए थे लेकिन केन ने उनपर चोकस्लैम लगाया। साथ ही ब्रीफकेस निकालते हुए जीत दर्ज की। Abdulaziz | Viper@AzizP1Rko- Money In The Bank ( 2010)- Kane Christian Rhodes Ziggler McIntyre Kingston Hardy Big Show- Ladder Match1- Money In The Bank ( 2010)- Kane 🆚 Christian 🆚 Rhodes 🆚 Ziggler 🆚 McIntyre 🆚 Kingston 🆚 Hardy 🆚 Big Show- Ladder Match https://t.co/N8CHNnpivz- एलिशा फॉक्स और ईव टोरेस के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। फॉक्स ने अंत में ईव पर सिजर्स किक लगाई और पिन करके टाइटल रिटेन रखा। - द हार्ट डायनेस्टी और द उसोज़ के बीच यूनिफाइड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में डेविड स्मिथ ने जिमी उसो को शार्प शूटर पर टैपआउट करने पर मजबूर किया और टाइटल रिटेन किए। - रे मिस्टीरियो और जैक स्वैगर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में रे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में जैक पर अपना फिनिशर लगाकर पिन किया। उन्होंने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद स्वैगर ने मिस्टीरियो पर हमला किया और केन ने इसी बीच Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। 7 फुट के केन इतिहास रचते हुए ब्रीफकेस जीतने के कुछ घंटों बाद ही इसे कैश-इन करने वाले पहले स्टार बने।Will Cutus Cisneros@sliver316@SpotMonkeyss Kane Money In The Bank 20103@SpotMonkeyss Kane Money In The Bank 2010 https://t.co/z5D4rnBheK - लायला और कैली कैली के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में लायला ने कैली के सनसेट फिल्प को काउंटर किया और फिर रोलअप द्वारा पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। - क्रिस जैरिको, ऐज, एवन बॉर्न, जॉन मॉरिसन, मार्क हेनरी, रैंडी ऑर्टन, द मिज़ और टेड डीबियासी के बीच WWE चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच हुआ। यहां मिज़ ने ऑर्टन को लैडर पर से गिराया और खुद ब्रीफकेस निकालते हुए जीत दर्ज की। MAIN EVENTS@maineventsmcrThe Miz defeated Chris Jericho, Edge, Evan Bourne, John Morrison, Mark Henry, Randy Orton and Ted DiBiase to win the Money In The Bank briefcase on this day in 2010.The Miz defeated Chris Jericho, Edge, Evan Bourne, John Morrison, Mark Henry, Randy Orton and Ted DiBiase to win the Money In The Bank briefcase on this day in 2010. https://t.co/RxIdgW3gr7- शेमस और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ। यह मैच बेहतरीन रहा और नेक्सस फैक्शन ने आकर बवाल मचाया। अंत में इसका फायदा शेमस को मिला और वो केज से बाहर निकलते हुए अपने टाइटल को रिटेन रखने में सफल हुए। जॉन सीना ने अपनी चौंकाने वाली हार का गुस्सा नेक्सस के डैरन यंग और टार्वर पर निकाला। इसी के साथ शो खत्म हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।