Money in the Bank 2012: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2012) इवेंट काफी धमाकेदार रहा था। इस शो में कुल 8 मैच देखने को मिले थे। दो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट के लैडर मुकाबले बुक किए गए थे। मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) ने बवाल मचाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। खैर, इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2012 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।WWE Money in the Bank 2012 हाइलाइट्सप्री-शो- आर-ट्रुथ और कोफी किंग्सटन ने कामाचो और हुनिको को टैग टीम मैच में हराया था।मुख्य शो:- क्रिश्चियन, कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, डॉल्फ ज़िगलर, सैंटिनो मारेला, सिन कारा, टेन्साई और टायसन किड के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिला था। क्रिश्चियन ब्रीफकेस निकालने के करीब आ गए थे लेकिन ज़िगलर ने लैडर से उनपर हमला किया। क्रिश्चियन नीचे गिर गए और डॉल्फ ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालते हुए जीत दर्ज की।Sergi Dolph Ziggler@DolphNoZigglerDolph Ziggler money in the bank 2012 http://t.co/XaE8ajokDolph Ziggler money in the bank 2012 http://t.co/XaE8ajok- शेमस और अल्बर्टो डेल रियो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। शेमस ने ब्रोग किक लगाकर पिन करते हुए डेल रियो पर जीत हासिल की और टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद अल्बर्टो और उनके रिंग अनाउंसर रिकार्डो रॉड्रिगेज़ ने मिलकर शेमस पर हमला किया। डॉल्फ ज़िगलर ने आकर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश की। शेमस ने उनपर हमला किया और चले गए। कैश-इन नहीं हो पाया।- प्रिमो और एपीको ने एक टैग टीम मैच में प्राइम टाइम प्लेयर्स का सामना किया और जीत दर्ज की।- सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के बीच नो DQ WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में एजे ली स्पेशल गेस्ट रेफरी थीं। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचा और अंत में पंक ने ब्रायन को टेबल पर बैक सुपरप्लेक्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। वो चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। रेसलिंग दिग्गज डेनियल ब्रायन की हार होना चौंकाने वाली चीज़ थी।theaaronbrand@UnstableBRAND_5.) CM Punk (c) vs. Daniel Bryan- Money In The Bank 2012 (No Disqualification match for the WWE Championship with AJ Lee as Special Guest Referee; ****1/2)These two easily should’ve had a 5*, but it’s more focused throughout on AJ Lee being ref than Punk and Bryan. Still GREAT.15.) CM Punk (c) vs. Daniel Bryan- Money In The Bank 2012 (No Disqualification match for the WWE Championship with AJ Lee as Special Guest Referee; ****1/2)These two easily should’ve had a 5*, but it’s more focused throughout on AJ Lee being ref than Punk and Bryan. Still GREAT. https://t.co/rKlAJiKr2k- रायबैक ने कर्ट हॉकिंस और टायलर रेक्स का सामना हैंडीकैप मैच में किया। रायबैक ने रेक्स पर अंत में शैलशॉक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।- कैटलिन, लायला और टमीना स्नूका का बेथ फीनिक्स, ईव टोरेस और नटालिया के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। लायला ने फीनिक्स पर अपना फिनिशर लेआउट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।- बिग शो, क्रिस जैरिको, केन, जॉन सीना और द मिज़ के बीच WWE चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिला। अंत में बिग शो ने सीना पर KO पंच लगाने की कोशिश की। जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट से दिग्गज पर हमला किया। इसी बीच ब्रीफकेस का हैंडल निकल गया और सीना इसी कारण विजेता बन गए। सीना की जीतना होना एक शॉकिंग चीज़ थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।