WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के किकऑफ शो में फैंस को नए चैंपियंस देखने को मिले। स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज (The Usos) का मुकाबला रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) से हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ और उम्मीद के मुताबिक द उसोज नए चैंपियन बन गए। द उसोज ने ही इन दोनों सुपरस्टार्स को चैलेंज किया था। इस बार बाप-बेटे की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।THEY'VE DONE IT.The @WWEUsos are now 7-TIME #TagTeamChampions! #MITB pic.twitter.com/JLZxZEyL9v— WWE (@WWE) July 18, 2021WWE को मिले नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस16 मई को WWE WrestleMania Backlash में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने जिगलर और रूड को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से लेकर अभी तक चौथी बार इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। इस बार रे और डॉमिनिक को हार का सामना करना पड़ा।द उसोज ने इस मैच में थोड़ा चीटिंग भी की। मैच के अंत में धोखे से जिमी उसो ने जे उसो की मदद से रे मिस्टीरियो को पिन कर दिया। सबसे बड़ी बात द उसोज अब 7 बार के SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन गए। धोखे से मिली हार से रे और डॉमिनिक काफी गुस्से में नजर आए।.@reymysterio thought he had 'em. Not yet. #MITB pic.twitter.com/XknXLPzZpn— WWE Universe (@WWEUniverse) July 18, 2021ब्लू ब्रांड में इन सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी समय से चल रही थी। ऐज और रेंस भी इसमें शामिल थे। ऐज और रेंस के सिंगल मुकाबले का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। एक दिन पहले ही टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किकऑफ शो के लिए किया गया था। फिलहाल द उसोज अब ब्लू ब्रांड में टाइटल के साथ नजर आएंगे। वैसे फैंस भी चाहते थे कि द उसोज को जल्द चैंपियनशिप मिलनी चाहिए। फैंस के सामने द उसोज अब नए चैंपियन बन गए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!