WWE Money in the Bank का अंत थ्योरी (Theory) के मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) मैच जीतने के साथ हुआ। इसी के साथ शो ऑफ-एयर हो गया था, लेकिन एरीना में मौजूद फैंस को काफी कुछ देखने को मिला और रिंगसाइड के पास पूर्व चैंपियन हैप्पी कॉर्बिन ने जबरदस्त बवाल मचाया।WWE@WWEEXCLUSIVE: Happy @BaronCorbinWWE brutally attacked @PatMcAfeeShow after #MITB before responding to McAfee's #SummerSlam challenge!2803512EXCLUSIVE: Happy @BaronCorbinWWE brutally attacked @PatMcAfeeShow after #MITB before responding to McAfee's #SummerSlam challenge! https://t.co/DsLFvRzExpहैप्पी कॉर्बिन ने SmackDown के कमेंटेटर पैट मैकेफी के ऊपर बहुत ही खतरनाक अटैक कर दिया। यहां तक कि कॉर्बिन ने उनके ऊपर डीप सिक्स मूव लगाया और पैट मैकेफी की हालत काफी ज्यादा खराब नजर आई। कॉर्बिन ने इसके बाद मैकेफी द्वारा SummerSlam के लिए दिए गए चैलेंज को भी स्वीकार किया। पैट मैकेफी का कॉर्बिन द्वारा किए गए अटैक पर क्या रिएक्शन होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले कॉर्बिन और पैट मैकेफी के बीच कहानी की शुरुआत देखने को मिली थी। इसके बाद पैट मैकेफी ने कमेंट्री टेबल पर चढ़कर कॉर्बिन पर निशाना साधा था और यहां तक कि उन्हें 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होने वाले SummerSlam 2022 में मैच के लिए चैलेंज किया। मैकेफी ने SmackDown के पिछले एपिसोड के दौरान कॉर्बिन की हार के बाद उनका मजाक बनाया था।WWE@WWEIt's on at #SummerSlam!@PatMcAfeeShow vs. Happy @BaronCorbinWWE wwe.com/shows/summersl…2174337It's on at #SummerSlam!@PatMcAfeeShow vs. Happy @BaronCorbinWWE wwe.com/shows/summersl… https://t.co/vYHTdbiAikWWE SummerSlam 2022 में कौन-कौन से मैच देखने को मिल सकते हैं?आपको बता दें कि WWE ने पहले रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा लोगन पॉल ने हाल ही में ऐलान किया था कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और वो SummerSlam में द मिज से बदला लेना चाहते हैं।द मिज ने WrestleMania 38 में लोगन पॉल के साथ टीम बनाकर डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को शिकस्त दी थी। इस मैच के बाद द मिज ने लोगन पॉल को धोखा देते हुए उनके ऊपर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगाया था। द मिज ने हाल ही में पॉल के साथ एक बार फिर टीम बनाने की बात की थी, लेकिन लोगन पॉल ने अपने इरादे साफ कर दिए।इसके अलावा काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल SummerSlam 2022 में जॉन सीना vs थ्योरी का मैच होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि Money in the Bank के बाद SummerSlam के लिए WWE कौन से जबरदस्त मैच को ऑफिशियल करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।