WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हो गया है। मेन इवेंट में फैंस को मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में कई टैलेंटिड सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और मैच में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला। हालांकि मुकाबले का अंत जैसे हुए उसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, थ्योरी ने अंत में ब्रीफकेस को हासिल करते हुए मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीत लिया। उन्होंने सैथ रॉलिंस, ओमोस, रिडल, ड्रू मैकइंटायर, शेमस और सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। आपको बता दें कि एडम पीयर्स ने मैच से एकदम पहले इस बात का ऐलान किया था कि थ्योरी भी मैच का हिस्सा होंगे। फैंस भी थ्योरी की इस जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने अपना गुस्सा पूरी तरह से सोशल मीडिया पर निकाला है। थ्योरी Money in the Bank 2022 में ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को हारे थे। WWE Money in the Bank के मेन इवेंट में थ्योरी के मेंस लैडर मैच जीतने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:(मैं थ्योरी के MITB मैच जीतने के कारण अपना मूड खराब नहीं होने दूंगा। यह आखिरकार हुआ और मेरे लिए यह ही मायने रखा है। DANTE INFERNO ジ🤘🏽🦥@deonteddjI’m not gonna let Theory winning MITB ruin my mood quite frankly. This finally happened.And that’s all that matters to me.335I’m not gonna let Theory winning MITB ruin my mood quite frankly. This finally happened.And that’s all that matters to me. https://t.co/WTZjOElD0x(थ्योरी के जीतने की सबसे खराब बात यह है कि अब हीस्ट ऑफ द सेंचुरी 2.0 देखने को नहीं मिल सकेगा। यह SummerSlam के लिए बिल्कुल सही रहता।)Wrestle Views@TheWrestleViewsThe worst part about Theory winning is that the Heist of the century 2.0 is no longer a possibility #MITB Would’ve been perfect for SummerSlam704The worst part about Theory winning is that the Heist of the century 2.0 is no longer a possibility #MITB Would’ve been perfect for SummerSlam https://t.co/a6KzIEd7mp(हम जब नए स्टार्स की बात करते हैं, तो थ्योरी की नहीं बल्कि मोंटेज फोर्ड, कार्मेलो हेस और ब्रॉन ब्रेकर की बात करते हैं। iBeast@ibeastIessWhen we asked for new stars we meant Montez Ford. Carmelo Hayes. Bron Breakker. NOT THEORY.36572When we asked for new stars we meant Montez Ford. Carmelo Hayes. Bron Breakker. NOT THEORY.(ऑस्टिन थ्योरी ने रिंग में दोबारा आने से पहले सिर्फ 30 सेकेंड बिताए थे और वो जीत गए। एक जबरदस्त मैच को खराब अंत से बेकार कर दिया गया। क्राउड को यह पसंद नहीं आया। कंपनी जब भी अच्छा कर रही होती है, वो कुछ ना कुछ खराब कर देते हैं।) JDfromNY@JDfromNY206Austin Theory had 30 seconds of in ring time all match before he re-entered, and won the fucking #MITBA great match ruined by typical WWE political BULLSHIT.Absolutely deflated the crowd. For everything this company does right, they always fucking ruin it1074182Austin Theory had 30 seconds of in ring time all match before he re-entered, and won the fucking #MITBA great match ruined by typical WWE political BULLSHIT.Absolutely deflated the crowd. For everything this company does right, they always fucking ruin it(थ्योरी के Money in the Bank मैच जीतते ही फैंस ने जाना शुरू कर दिया। WWE अपनी मदद कर ही नहीं सकता।)Caden Alvis@CadenAlvis05Fans leaving immediately after Theory wins the Money in the Bank… WWE just can’t help themselves #MITB14812Fans leaving immediately after Theory wins the Money in the Bank… WWE just can’t help themselves #MITB https://t.co/Ml33NcTslC(शो जबरदस्त चल रहा था और फिर आपने इसका अंत आपने थ्योरी की जीत के साथ किया।)Wrestle Ops@WrestleOpsThe night was going so well and then you end it with Theory winning the MITB..#MITB1357208The night was going so well and then you end it with Theory winning the MITB..#MITB(आपके पास ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, सैमी जेन और रिडल हैं, लेकिन आपने थ्योरी को मैच में जोड़ा और उन्हें जीत भी दिला दी। Adrian@Pelon_204131@WWE @_Theory1 You had Drew, Seth, Sami, and Riddle, but add Theory and have him win!!!10813@WWE @_Theory1 You had Drew, Seth, Sami, and Riddle, but add Theory and have him win!!! https://t.co/pglLeIrhILWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।