WWE: WWE 1 जुलाई (भारत में 2 जुलाई) को लंदन में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराने वाली है। यह शो काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी दो MITB लैडर (मेंस और विमेंस) देखने को मिलने वाले हैं।इसके अलावा शो में चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 7 जबरदस्त मुकाबलों का ऐलान किया है। इसमें मेंस Money in the Bank लैडर मैच, विमेंस Money in the Bank लैडर मैच, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, आईसी चैंपियनशिप मैच, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच, एक सिंगल्स और एक टैग टीम मुकाबला शामिल है।WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार Roman Reigns भी इस शो का हिस्सा होने वाले हैं। वो अपने ही भाइयों के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे। भाइयों के बीच होने वाले मुकाबले को Bloodline Civil War नाम दिया गया है। साथ ही सैथ रॉलिंस भी पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। उनका सामना जजमेंट डे के मेंबर के खिलाफ होने वाला है। इस शो की बुकिंग समाप्त हो गई है और फैंस को अब इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।WWE@WWEWelcome to The Bloodline Civil War.LIVE from London, England on Saturday, July 1st, @WWERomanReigns & @WWESoloSikoa team up to take on The @WWEUsos at #MITB.Streaming on @peacock in the U.S. and @WWENetwork everywhere else with a special start time of 3PM ET/12PM PT.379816517Welcome to The Bloodline Civil War.LIVE from London, England on Saturday, July 1st, @WWERomanReigns & @WWESoloSikoa team up to take on The @WWEUsos at #MITB.Streaming on @peacock in the U.S. and @WWENetwork everywhere else with a special start time of 3PM ET/12PM PT. https://t.co/0S5txgRD88WWE Money in the Bank 2023 में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?1- सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs फिन बैलर - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ (द ब्लडलाइन) vs द उसोज़ (जिमी और जे उसो) - Bloodline Civil War टैग टीम मैच3- कोडी रोड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो - नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच4- मेंस चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच - रिकोशे vs शिंस्के नाकामुरा vs बुच vs सैंटोस इस्कोबार vs एलए नाइट vs डेमियन प्रीस्ट vs लोगन पॉल5- विमेंस चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए Money in the Bank लैडर मैच - बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क vs ज़ेलिना वेगा vs इयो स्काई vs बेली vs ट्रिश स्ट्रेटस6- गुंथर vs एलए नाइट - आईसी चैंपियनशिप मैच7- रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर vs लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ - विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैचSeth Rollins@WWERollins#WWEMITB8746947#WWEMITB https://t.co/csPBg503oSआपको बता दें कि अभी तक जिन मैचों का ऐलान किया गया है इसके मुताबिक Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, सोलो सिकोआ, कोडी रोड्स, फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बैकी लिंच, बेली, इयो स्काई, जिमी उसो, जे उसो, सैंटोस इस्कोबार, डेमियन प्रीस्ट, रिकोशे, ज़ेलिना वेगा, ज़ोई स्टार्क, शिंस्के नाकामुरा, एलए नाइट, लोगन पॉल, ट्रिश स्ट्रेटस और बुच जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।