WWE: WWE जल्द ही यूनाइटेड किंगडम में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट का आयोजन करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि WWE इस साल Money in the Bank को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) इस इवेंट में राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) & लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के खिलाफ अपने यूनिफाइड विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करेंगी।Diego Loveridge@diego_loveridgeOfficial: Ronda Rousey & Shayna Baszler will defend their Women’s Tag Titles against Raquel Rodriguez and Liv Morgan at MITB.Confirmed on #SmackDown LowDown. twitter.com/i/web/status/1…83Official: Ronda Rousey & Shayna Baszler will defend their Women’s Tag Titles against Raquel Rodriguez and Liv Morgan at MITB.Confirmed on #SmackDown LowDown. twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/2EROA5NqWbइस मैच को SmackDown LowDown के दौरान ऑफिशियल किया गया था। बता दें, रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में एल्बा फायर & आईला डौन को हराते हुए विमेंस टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई किया था। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर रोंडा & शेना को चैलेंज दिया था। जल्द ही, लिव मॉर्गन 42 दिनों बाद चौंकाने वाली वापसी करते हुए राकेल रॉड्रिगेज़ के पार्टनर के रूप में सामने आई थीं।लिव मॉर्गन को शोल्डर इंजरी की वजह से ब्रेक पर रहना पड़ा था। यही नहीं, लिव मॉर्गन को हुई इस इंजरी की वजह से उन्हें और राकेल रॉड्रिगेज़ को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक बार फिर विमेंस टैग टीम टाइटल्स वापस हासिल करने का मन बना लिया है।WWE Money in the Bank 2023 में कौन-कौन से मैच होने हैं?Just Alyx@JustAlyxCentralWow, it's official.WWE announced that Roman Reigns and Solo Sikoa vs The Usos will happen at Money in the Bank 2023. Huge match. A culmination of this three year Bloodline storyline. It should be a banger.8721Wow, it's official.WWE announced that Roman Reigns and Solo Sikoa vs The Usos will happen at Money in the Bank 2023. Huge match. A culmination of this three year Bloodline storyline. It should be a banger. https://t.co/kkPf9SMXOUWWE ने Money in the Bank 2023 के लिए अभी तक कुल 6 मैचों का ऐलान किया है। जैसा कि हमने बताया कि इस इवेंट में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ vs रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर का विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच होना है। इसके अलावा इस शो में मेंस & विमेंस MITB लैडर मैच होने हैं।वहीं, रोमन रेंस & सोलो सिकोआ का 'द ब्लडलाइन सिविल वॉर' टैग टीम मैच में द उसोज़ से सामना होना है। साथ ही, सैथ रॉलिंस को फिन बैलर के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। कोडी रोड्स भी Money in the Bank 2023 का हिस्सा होंगे और उनका सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो से होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।