Roman Reigns: WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं। WWE ने हाल ही में Money in the Bank 2023 के बैकस्टेज से कई तस्वीरें शेयर की थी। इनमें से एक तस्वीर में ट्रिश स्ट्रेटस और रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी पॉल हेमन (Paul Heyman) बात-चीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह चीज़ साफ नहीं है कि पॉल हेमन और ट्रिश स्ट्रेटस किस बारे में बात कर रहे थे।WrestleSR@wrestle_srTrish Stratus seen chatting with Paul Heyman backstage at Money in the Bank1Trish Stratus seen chatting with Paul Heyman backstage at Money in the Bank https://t.co/qF0bzJoihzबता दें, पॉल हेमन Money in the Bank 2023 में द उसोज़ के खिलाफ सिविल वॉर टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस & सोलो सिकोआ के कॉर्नर में नज़र आए थे। इस मुकाबले में जे उसो ने रोमन रेंस को पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। यह साढ़े तीन सालों में पहला मौका था जब किसी सुपरस्टार ने रोमन रेंस को पिन किया हो।WWE SmackDown में Roman Reigns और The Bloodline के ट्राइबल कोर्ट में नज़र आने के बाद क्या हुआ था?Haley Uso 💙@LIVin4JeyUsoThe attitude, the style, the story, etc. This is not the same Jey we had in 2020. This is a new and improved Jey. Someone who has learned from the very best. This time it truly is war. Stole pic from @GeoffRhymer6410The attitude, the style, the story, etc. This is not the same Jey we had in 2020. This is a new and improved Jey. Someone who has learned from the very best. This time it truly is war. Stole pic from @GeoffRhymer https://t.co/NfgcNfobOxरोमन रेंस पिछले हफ्ते WWE SmackDown में सोलो सिकोआ, पॉल हेमन और द उसोज़ के साथ ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस सैगमेंट के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला था। इस सैगमेंट की शुरूआत सोलो सिकोआ की अपने भाइयों द उसोज़ के साथ कंफ्रंटेशन के जरिए हुई और जल्द ही रोमन रेंस भी वहां आ गए। इस दौरान रोमन रेंस काफी इमोशनल हो गए थे और उन्होंने जे उसो को नया हेड ऑफ द टेबल बनाने का नाटक किया।इसके बाद ट्राइबल चीफ ने जे उसो को लो ब्लो दे दिया था और इस वजह से द ब्लडलाइन & द उसोज़ के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल के दौरान जिमी उसो पर खतरनाक हमला हुआ था इसलिए उन्हें एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। इसके बाद शो के मेन इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट में जे उसो ने दखल देते हुए रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।