WWE और सभी प्रो रेसलिंग फैंस की नजर अब रेसलमेनिया 36 के बाद होने वाले कंपनी के पहले पीपीवी मनी इन द बैंक (Money In The Bank) 2020 पर है। WWE द्वारा आयोजित होने वाले इस इवेंट में फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस पीपीवी में होने वाले मेंस और विमेंस लैडर मैच इस बार कंपनी के हेडक्वार्टर में आयोजित होंगे।इन दोनों लैडर मैच की शुरुआत कंपनी के ग्राउंड फ्लोर से होगी और सभी रेसलर्स को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को लेने के लिए हेडक्वार्टर की छत तक जाना होगा। इस बार होने वाले विमेंस लैडर मैच में रॉ ब्रांड की तीन रेसलर्स और स्मैकडाउन ब्रांड की तीन रेसलर्स हिस्सा ले रही है। इस बार होने वाले विमेंस लैडर मैच में असुका, शायना बैज़लर (Shayna Baszler), नाया जैक्स, डैना ब्रूक, लेसी इवांस और कार्मेला हिस्सा ले रही है।Your 👂👂 don't deceive you.For the first time ever, the Men's and Women's #MITB Ladder Matches will be happening SIMULTANEOUSLY! #SmackDown pic.twitter.com/iF4abSludy— WWE (@WWE) May 2, 2020यह भी पढ़े: WWE Money in the Bank 2020: 5 बड़े अंत जो मेंस लैडर मैच में देखने को मिल सकते हैंइस आर्टिकल में हम विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के उन 5 बड़े अंत के बारें में बात करेंगे जो हमें इस मैच के अंदर देखने को मिल सकते हैं। WWE सुपरस्टार लेसी इवांस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम करेंलेसी इवांसमेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले लेसी इवांस NXT ब्रांड की टॉप विमेंस रेसलर्स में से एक थी। इन्होंने रॉ ब्रांड के मेन रोस्टर में 2018 के दिसंबर महीने में डेब्यू किया था। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद WWE ने इन्हें बहुत ज्यादा पुश दिया था। लेसी इवांस फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय तब हुई जब इन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया और इस स्टोरीलाइन में इन्होंने हील के रूप में बहुत अच्छा काम किया था। यह भी पढ़े: WWE Money In The Bank से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्टSo what you're saying is if I do a stupid dance......you WONT touch me in the @WWE Headquarters building at Money In The Bank? 👀💅🏼🐔 #WorkSmarterNotHarder #MITB https://t.co/sEeqk56Vts— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) May 2, 2020कंपनी ने अभी तक इन्हें बहुत पुश दिया है और इस वजह से इस बार होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को लेसी इवांस जीत सकती है।नाया जैक्स खुद को साबित करेंनाया जैक्सWWE ने हमेशा नाया जैक्स को विमेंस रोस्टर की सबसे ताकतवर सुपरस्टार के रूप में दिखाया है और इन्होंने पिछले महीने रॉ ब्रांड के एपिसोड में अपनी इंजरी के ठीक होने के बाद चौंकाने वाली वापसी की थी। इंजरी के सही होने के बाद से लेकर अभी तक इन्होंने रोस्टर में अपना अच्छा दबदबा बनाया है और हम कुछ ऐसा ही विमेंस लैडर मैच में भी देख सकते है।Sound on 🔈👏🏼 #MITB pic.twitter.com/DISEJT71kA— 🌺 (@NiaJaxWWE) May 2, 2020यह भी पढ़े: 5 बड़े मौके जब WWE ने रोमन रेंस को महा-मुकाबलों में जानबूझ कर हरवाया