WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) की सबसे बड़ी खबर ये रही कि ओटिस ने ब्रीफकेस को जीता लिया। इसके अलावा किंग कॉर्बिन द्वारा रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक को छत से फेंकने वाले सैगमेंट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। अब सामने आ रहा है कि रे मिस्टीरियो शायद WWE को अलविदा बोल सकते हैं।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank 2020: 6 बातें जो इशारों इशारों में बताईरयान सैटिन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ऐसी अफवाहें चल रही है कि रे मिस्टीरियो WWE को छोड़ने वाले हैं। यहीं कारण हैं कि रे मिस्टीरियो को मनी इन द बैंक में इस तरह दिखाया गया जिससे उनके किरदार का अंत हो सके। रयान सैटिन का कहना कि अगर ऐसा होता है तो WWE सुपरस्टार को अलग तरीके से विदाई दे रहा है।If the rumors are true and Rey Mysterio is possibly on his way out of WWE, killing off his character by throwing him off the roof is certainly a unique exit. I also like that this allows Aleister Black to return as an even darker entity out for revenge for his murder.#MITB— Ryan Satin (@ryansatin) May 11, 2020रयान सैटिन ने ये भी कहा कि एलिस्टर ब्लैक का तरीका उन्हें सही लगा क्योंकि वो एक शानदार अंदाज में अपना बदला लेने वापस आ सकते हैं। वहीं रे मिस्टीरियो के फ्यूचर पर ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स को रेसलमेनिया मे दफन किया गया था जिसके बाद उनकी वापसी हुई , शायद वैसा ही कुछ रे मिस्टीरियो के साथ हो सकता है।ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank में छत से नीचे गिरने के बाद रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक का क्या हुआ?कयास लगाया जा रहा कि रे मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक को तैयार करने के लिए ब्रेक लेंगे , जो इस वक्त ट्रेनिंग कर रहे हैं। मिस्टीरियो पहले भी बोल चुके हैं कि वो रिटायर होने से पहले एक बार अपने बेटे के साथ रिंग में काम करना चाहते हैं।टWWE में कब हुई थी रे मिस्टीरियो की वापसी?मिस्टीरियो ने 2018 रॉयल रंबल के दौरान एक फ्री एजेंट के रुप में एंट्री की थी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। बताया जा रहा है कि मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होने वाला है और शायद कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ेगा। खैर, अब देखाना काफी दिलचस्प होगा कि रे मिस्टीरियो का आखिरी रन किस प्रकार और कितने ट्विस्ट के साथ आता है।