WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) अब बस कुछ ही दिन दूर है और कंपनी ने इस साल के इवेंट को अपने हेडक़्वार्टर में कराकर ये साबित कर दिया है कि चाहे कोई भी मुश्किल आए वो अपने शो को रुकने नहीं देगी। यही वजह है कि जहाँ कंपनी के ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर मनी इन द बैंक लैडर मैच का अंत छत पर होगा और वहीं दोनों वर्गों के लैडर मैच एक साथ हो रहे होंगे। ये ऐतिहासिक है क्योंकि WWE ने इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया है और कोरोनावायरस के दौरान मिले समय को कंपनी ने कहानियाँ, रोस्टर, कैमरा एंगल और रेसलर्स को बेहतर करने में लगाया है।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिएIt's going to be the most UNIQUE #MITB Ladder Match of all time!#WWERaw pic.twitter.com/zws3Uxa6Rx— WWE (@WWE) May 6, 2020ये एक हैरान करने वाली बात है कि कंपनी ने इस शो के दौरान ऐसी स्थिति बनाई हुई है जहाँ लैडर मैचों के अलावा बाकी मैच परफॉर्मेंस सेंटर में ही होंगे। वैसे ऐसी कई बातें हैं जो इस साल के शो में अलग हैं जैसे कि ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) द्वारा डब्लू डब्लू ई (WWE) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) द्वारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप पहली बार इस शो में डिफेंड की जाएगी। उन्होंने ये चैंपियनशिप पहली बार जीती है और इसलिए हार और जीत से जुड़े फैसले और उसके कारण होने वाली आगे की कहानियों को भी काफी ध्यान से लिखा और परफॉर्म किया गया होगा।Can @WWERollins become the NEW #WWEChampion at #MITB?#WWERaw pic.twitter.com/EHyrxtEohv— WWE (@WWE) May 6, 2020आइए इस आर्टिकल में आपको उन चीजों के बारे में बताते है जिनसे WWE आपको हैरान कर सकती है:WWE ब्रे वायट को दोबारा चैंपियन बना सकती हैदोबारा चैंपियन बना सकती हैब्रे वायट (Bray Wyatt) का ऐसी स्थिति में जीतना नामुमकिन है क्योंकि ब्रॉन ने हाल में ही टाइटल जीता है। ब्रे वायट द्वारा सुपर शोडाउन में टाइटल हारना नामुमकिन था लेकिन WWE ने ऐसा करके फीन्ड के किरदार को खराब किया और इसीलिए ब्रॉन का मुकाबला ब्रे से हो रहा है। ऐसी स्थिति में ये बिल्कुल मुमकिन है कि हमें एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिले।