WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के लिए अबतक सिर्फ आठ मैच ही घोषित हुए हैं लेकिन ये संभव है कि आनेवाले वक्त में या शो से पहले कंपनी कुछ मैच घोषित कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे पास जो मैच कार्ड होगा उसमें मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच है, रॉ (Raw) की तरफ से डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच एक मैच होगा जिसमें ड्रू टाइटल डिफेंड करेंगे। वहीं स्मैकडाउन की ओर से यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) आमने सामने होंगे।इसके अलावा स्मैकडाउन (Smackdown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए टमीना स्नूका (Tamina Snuka) का मुकाबला चैंपियन बेली (Bayley) से होगा जबकि मेंस टैग टीम डिवीजन की चार बेहतरीन टीम आमने सामने होंगी। ये चार टीम होंगी फॉरगॉटेन संस (The Forgotten Sons), लूचा हाउस पार्टी (Lucha House Party), मिज़ (The Miz) और मॉरिसन (John Morrison) तथा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे (The New Day)। इसके साथ साथ कंपनी ने आर ट्रुथ (R Truth) बनाम एमवीपी (MVP) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) बनाम सिजेरो (Cesaro) की भी घोषणा कर दी है।आइए अब आपको बताते हैं उन मैचों के बारे में जो शो में हो रहे हैं:WWE मेंस लैडर मैचCha-Ching! Hear what Money In The Bank sounds like on the official @AppleMusic playlist, and tune in this Sunday on @WWENetwork to see the event! https://t.co/NZN0iDEDfK pic.twitter.com/25RkdTzWlt— WWE Music Group (@WWEMusic) May 6, 2020मेंस लैडर मैच में छह रेसलर्स एक साथ लड़ाई शुरू करेंगे और चूँकि ये पहली बार हो रहा है जब लैडर मैच कॉर्पोरेट ऑफिस में होंगे तो ये देखना रोमांचकारी होगा कि WWE इसे कैसे करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों मैच एक साथ हो रहे होंगे। WWE ने फैंस को चौंकाने की तैयारी कर रखी है तो अगर आपका फेवरिट रेसलर ना जीते तो हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो आगे किसी और कहानी का हिस्सा हो सकते हैं।WWE विमेंस लैडर मैचIt's going to be the most UNIQUE #MITB Ladder Match of all time!#WWERaw pic.twitter.com/zws3Uxa6Rx— WWE (@WWE) May 6, 2020मेंस की ही तरह इस मैच में भी कई फेवरिट रेसलर्स हैं और ऐसे में अगर वो मैच जीत जाते हैं तो ये अच्छी बात होगी। अब ये देखना होगा कि क्या कंपनी अफवाहों को हकीकत बनाएगी और कोई रेसलर WWE की छत से जमीन पर फेंका जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि शो और मैच को यादगार बनाने के लिए WWE ऐसा कर सकती है। क्या ऐसा होगा या नहीं ये शो में ही मालूम पड़ेगा?ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिए