WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE ने Money in the Bank 2021 के लिए अबतक 7 मैचों का ऐलान किया है और इसमें से एक मुकाबला प्री-शो में देखने को मिलेगा। इस इवेंट में लाइव क्राउड भी देखने को मिलेगी।ऐसे में पीपीवी का महत्व बढ़ गया है। इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के अलावा Money in the Bank लैडर मैचों का आयोजन भी किया जाएगा। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के पास ब्रीफकेस जीतकर वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने का मौका रहेगा। देखा जाए तो इसी वजह से पीपीवी खास बनता है।Bloodline all holding gold at money in the bank 🤞🏻 pic.twitter.com/pQWBMbhsw6— 👑Adam Goldberg👑 (@adamgoldberg28) July 16, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहानWWE ने Money in the Bank 2021 में कुछ ड्रीम मैचों का आयोजन भी किया है। यह एक बड़ा पीपीवी है और ऐसे में बड़े टाइटल चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Money in the Bank 2021 पीपीवी के सभी मैचों के बारे में बात करेंगे और प्रीव्यू पर एक नजर डालेंगे।- Money in the Bank 2021 में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक vs द उसोज़ (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)I don't understand why the Dominik & Rey Mysterio vs. The Usos match is on The Kickoff show instead of on the Main Card MITB. What matters is that it will be a banger match. pic.twitter.com/0zN1fHXuPf— Carolin Aquino Lay 🇩🇴 (@Carolayaquino23) July 16, 2021Money in the Bank पीपीवी के प्री-शो में एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, द उसोज़ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को चुनौती देने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुके हैं। इन मैचों में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का पलड़ा भारी रहा है।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता हैअब जिमी उसो और जे उसो पूरी तरह साथ आ गए हैं और वो टैग टीम टाइटल्स जीतने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों के बीच पिछले सभी मैच SmackDown में हुए हैं और वो खास रहे हैं। अगर दोनों टीमों को समय दिया जाएगा तो उनका यह टाइटल मैच भी काफी खास साबित हो सकता है। इस मैच में टाइटल चेंज हो सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!