जिस पल का फैंस को इंतजार था वो लम्हा आ गया और रोमन रेंस का मनी इन द बैंक के लिए मैच बुक हो गया है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंच मारा था जिसके बाद कयास लगाया गया था कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेंस पर संकट के बादल मंडराने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ जबकि दो सुपरस्टार्स ने रेंस को मारा। दरअसल, ब्लू ब्रांड का आगाज शेन मैकमैहन से हुआ और उन्होंने साफ किया कि रोमन रेंस ने जो विंस के साथ किया वो गलत किया। इस दौरान रोमन रेंस बाहर आते हैं और लग रहा था कि एक अच्छा प्रोमो होगा लेकिन रिंग मे नजारा कुछ और ही था। दोनों ने माइक को फेंक दिया और लड़ने के लिए तैयार थे। तभी इलायस ने दखल दिया और शेन और इलायस ने रोमन रेंस की धुनाई कर दी। बैकस्टेज इलायस ने मनी इन द बैंक के लिए रोमन रेंस को मैच के लिए चैंलेज किया जिसको बिग डॉग रोमन रेंस ने स्वीकार कर लिया है और अब ऑफिशियली भी एलान हो गया है कि मनी इन द बैंक में रेंस का सामना इलायस से होगा। Challenge ACCEPTED.@WWERomanReigns will see @IAmEliasWWE at @WWE #MITB! #SDLive pic.twitter.com/8KZZc0ggNO— WWE (@WWE) April 24, 2019वहीं इस मैच के साथ साथ रोमन रेंस ने इलायल को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि वो पीपीवी में कितना बुरा हाल उनका करने वाले हैं। रेंस ने साफ किया कि वो इलायस को काफी दर्द देने वाले हैं।There aren’t enough sad songs in the world to describe how much pain I’m gonna leave you in. #MITB @IAmEliasWWE pic.twitter.com/7ZsAirowYQ— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 24, 2019आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते सुपरस्टार शेक अप के दौरान रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया था। हालांकि उस वक्त इलायस को रोमन रेंस ने मारा था जबकि विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंच मारकर दुश्मनी मोल ली थी। ये उसी का नतीजा है कि रेंस को ब्लू ब्रांड में मार पड़ी और उनका मैच बुक हुआ। मनी इन द बैंक 19 मई (भारत में 20 मई) को होने वाली है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं