इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर्स में आयोजित होने वाले हैं। वहीं ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), बेली (Bayley) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स अपना-अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से रिंग में उतरने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते हैं आगामी पीपीवी से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारियां।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक जीतने वाले 7 सुपरस्टार्स जो अब WWE में नहीं हैंWWE यूनिवर्सल चैंपियन स्ट्रोमैन को ताकतवर दिखाना चाहते हैं वायटब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वायट आगामी पीपीवी में द मॉन्स्टर अमंग मेन को ताकतवर दिखाना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो मनी इन द बैंक पीपीवी में जरूर होनी चाहिएमनी इन द बैंक में कुछ बड़ा कर सकता है हैकर꓅ꑛ̘̻̖̓̿̓͆ͅꍟ͈̗͓̕͘͝ ̥̈ꉣꋫ͎̯̤̟͗̀̾̏ꌚ̧͛ꌚ͉̄ꏸ̨̘̞̼͚̐͂̌̈́̎ꆂ̢̞̮̻̔̃͘͠ꁕꍟ̦͚̓̏ ̦̝̠̙̅̈̓̐ꉣ̹͍͕̽̽́꒓͚̦̉̅ꆂ͉̭̅̏꓅͉͉̺̼͑̑̏̅ꍟ͔͓͛͛ꏸ̪̘̀̐꓅͉͙͗̈ꌚ̦͠ ̲͎̻̦͋̊̔̓꓅̘̈́ꑛ͔̯̝̀̋̄ꍟ̗̪̫̦̍̅͆̾͠ͅ ̫͉̘̍̑̚꓅̠͕̣̙̃̐̀̅꒓̺͌ꐇ̣̮̝͉̀̂̉͋̿͢꓅͙̇ꑛ̨͔̖̓͐͂͑͜ pic.twitter.com/9IjVZVXShE— The Message (@TheMessageWWE) May 3, 2020पिछले कई हफ्तों से WWE का हैकर बड़े रहस्य का कारण बना हुआ है। ट्विटर पर एक हालिया ट्वीट में इस ओर संकेत दिया गया है कि ये मिस्ट्री हैकर मनी इन द बैंक पीपीवी में कुछ बड़ा करने वाला है। हैकर ने कोडिंग की भाषा में मनी इन द बैंक की तारीख का जिक्र किया है।हेडक्वार्टर्स में पीपीवी को रिकॉर्ड करने की अनुमति कैसे मिलीWWE HQCOVID-19 महामारी के चलते बहुत सी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए ये एक बड़ा सवाल है कि मनी इन द बैंक को WWE हेडक्वार्टर्स में रिकॉर्ड करने की अनुमति कंपनी को कैसे मिली। The Hour ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WWE को यूनाइटेड स्टेट्स के महत्वपूर्ण बिज़नेस में से एक माना जाता है और इसी कारण उन्हें अनुमति मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मनी इन द बैंक पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं