कुुुुछ समय पहले WWE ने बताया था कि एलेक्सा ब्लिस अभी मैच लड़ने में सक्षम नहीं है। WWE ने मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस के स्थान पर निकी क्रॉस को मैच में डाल दिया, जिसपर एलेक्सा ब्लिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।एलेक्सा ब्लिस इस साल बेली, एम्बर मून, नाओमी, डैना ब्रुक, कार्मेला, नताल्या और मैंडी रोज के खिलाफ विमेंस लैडर मैच में MITB ब्रीफकेस के लिए लड़ने वाली थीं। WWE का मनी इन द बैंक पीपीवी 19 मई को होने जा रहा है।WWE ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी थी कि मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस की जगह निकी क्रॉस को मौका दिया जाएगा। निकी क्रॉस को रॉ के एपिसोड में फेटल-4-वे मैच में एलेक्सा ब्लिस की जगह डाला गया था। इस मैच में निकी क्रॉस की जीत हुई।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणीइसके बाद उन्होंने एलेक्सा ब्लिस की लैडर पर चढ़ने में मदद भी की थीं। फिलहाल ब्लिस गंभीर चोट से पीड़ित है। PW इनसाइडर ने बताया कि उन्हें एक बार फिर से चोट लग गयी थीं। वहीं रैसलिंग आब्जर्वर के अनुसार, WWE उन्हें थोड़ा और आराम देना चाहती थीं इसलिए उन्हें इस मैच से निकाला गया।एलेक्सा ब्लिस ने अपनी इंजरी के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है। उन्होंने ट्विटर पर निकी क्रॉस को मैच में आने के लिए बधाई दी और बताया कि WWE के पास निकी क्रॉस से अच्छा कोई भी विकल्प नहीं था।Couldn’t think of a more suitable replacement for #MITB than @NikkiCrossWWE ... congrats love & show the world 🤑— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) May 17, 2019इस ट्वीट के जवाब में निकी क्रॉस ने भी एलेक्सा को धन्यवाद कहा और बताया कि उनके पास कोई शब्द नहीं है।There are no words..... XXXXX https://t.co/aAXdEMhDZ1— Nikki Cross (@NikkiCrossWWE) May 17, 2019WWE ने एलेक्सा ब्लिस की जगह निकी क्रॉस को डाल तो दिया है लेकिन देखना होगा की WWE निकी क्रॉस को किस प्रकार से बुक करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं