WWE News: दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का नाटक, बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, Brock Lesnar की क्यों नहीं हुई है अभी तक वापसी?

WWE
WWE में दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का नाटक और जानिए कौन-कौन सी खबरें चर्चा का विषय रहीं

WWE News Roundup: WWE में 1 जून को काफी कुछ देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में दमदार एक्शन देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने रिटायरमेंट का नाटक किया, तो इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर को लेकर अहम खुलासा हुआ है। अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच हुआ है। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की तमाम बड़ी खबरों पर:

Ad

#) WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स ने रिटायरमेंट का किया नाटक और कोडी रोड्स पर किया अटैक

Ad

एजे स्टाइल्स ने SmackDown के मेन इवेंट में भावुक करने वाला प्रोमो दिया और ऐसा दिखाया कि वो रिटायर हो रहे हैं। इस बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी उनके प्लान में फंस गए। स्टाइल्स ने कोडी रोड्स पर धोखे से अटैक किया और उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। स्टाइल्स ने रिटायरमेंट का जो नाटक किया उसमें वो पूरी तरह से कामयाब हुए।

#) WWE Clash at the Castle 2024 के लिए विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान

Ad

SmackDown के हालिया एपिसोड में पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन ने बेली और नेओमी की टीम को हराया। इसके बाद स्कॉटलैंड में होने वाले Clash at the Castle के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। बेली विमेंस चैंपियनशिप को पाइपर निवेन के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते बेली ने चेल्सी ग्रीन को सिंगल्स मैच में हराया था।

#) एलए नाइट ने दी यूएस चैंपियन लोगन पॉल को चुनौती

Ad

यूएस चैंपियन लोगन पॉल इस हफ्ते भले ही SmackDown का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन उनके लिए मुश्किल चुनौती तैयार नज़र आ रही है। एलए नाइट ने लोगन पॉल को खुली चुनौती दे दी है और ऐसा लग रहा है जब पॉल वापसी करेंगे तो उनके और नाइट के बीच मैच का ऐलान हो सकता है। नाइट ने बैकस्टेज इंटरव्यू के जरिए पॉल को चैलेंज किया था।

#) ब्रॉक लैसनर को क्लीन चिट मिलने तक WWE में नहीं होगी वापसी - रिपोर्ट

फैंस काफी समय ब्रॉक लैसनर को काफी मिस कर रहे हैं और हर किसी को बीस्ट की वापसी का इंतजार है। SummerSlam 2023 के बाद से ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं। अब डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट किया है कि जबतक कंपनी की तरफ से बीस्ट को क्लीन चिट नहीं मिलती है तबतक उनकी वापसी नहीं होगी। फैंस को अभी उनकी वापसी का इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications