एजे स्टाइल्स बने WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, पहली बार जीता खिताबWWE स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ने हिस्सा लिया। मैच काफी बढ़िया और धमाकेदार रहा। एक्शन की कोई कमी नहीं रही जबकि कई बेहतरीन मूव देखने को मिले। अब कंपनी को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिल गया है। एजे स्टाइल्स ने पहली बार WWE करियर में इस खिताब को अपने नाम किया है।WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबWWE बैकलैश से पहले स्मैकडाउन का एक शानदार शो देखने को मिला, अच्छे बिल्ड अप के साथ शो में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ये टाइटल मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। एजे स्टाइल्स ने डेनियल ब्रायन को हराकर पहली बार खिताब जीता।ब्रॉक लैसनर के दुश्मन की होगी WWE SmackDown में एंट्री, तारीख का हुआ ऐलानWWE NXT में लड़ने के बाद मैट रिडल को WWE स्मैकडाउन में भेज दिया गया था, जिसका ऐलान खुद WWE के दिग्गज कर्ट एंगल ने किया था। लगभग दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन रिडल का WWE मेन रोस्टर में मैच देखने को नहीं मिला है। अब मैट रिडल के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन में एंट्री करेंगे जिसका ऐलान हो गया है।WWE SmackDown में की जैफ हार्डी ने घिनौनी हरकतवैसे तो WWE में सब कुछ जायज़ है, टॉयलेट में बंद करना, वेस्ट को रेसलर्स के ऊपर फेंकन , कपड़े फाड़ना यहां तक की कूड़ा वगेरा भी रेसलर्स पर डाला जाता है। ये सब आम बातें हें ..लेकिन अब जो जैफ हार्डी ने WWE स्मैकडाउन में किया शायद ही इससे पहले कभी हुआ होगा। 🤢 🤢 🤢 🤢 🤢 🤢 🤢 🤢#SmackDown @JEFFHARDYBRAND @WWESheamus pic.twitter.com/qEh2EiMJR6— WWE (@WWE) June 13, 2020WWE SmackDown रिजल्ट्स: 12 जून 2020SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। बैकलैश पीपीवी के पहले WWE ने SmackDown के एपिसोड के द्वारा हाइप बनाने की कोशिश की। नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन देखने को मिला। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। #HeavyMachinery & @BraunStrowman are victorious on #SmackDown! @otiswwe @tuckerwwe @WWE_MandyRose pic.twitter.com/m0FH2w6U3d— WWE (@WWE) June 13, 2020