WWE दिग्गज सीएम पंक पर भड़के एजे स्टाइल्स, सुना दी खरी खोटीWWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर से सीएम पंक पर निशाना साधा है और खरी खोटी सुना दी है। इससे पहले भी ये दोनों रेसलर्स जॉर्ज फ्लोयड मामले में एक दूसरे पर बयान दे चुके हैं। इससे पहले स्टाइल्स ने कहा था कि वो पंक को जवाब नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वो इज्जत करना नहीं जानते हैं।WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बेली ने मांगी स्टैफनी मैकमैहन से बुरे बर्ताव के लिए माफीइस हफ्ते की WWE रॉ में बेली और साशा बैंक्स ने दस्तक दी। इसी के साथ साशा बैंक्स WWE एक्सट्रीम रूल्स में मिली जीत का जश्न बना रही थीं। तभी उनके जश्न में असुका और कायरी सेन ने दखल दिया जबकि कुछ देर बाद स्टैफनी मैकमैहन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया।Hello ma’am that was just a typo ....i meant .....hope you’re done for the day....so that you can relax!! 😅😅😅 😬thanks for the opportunity!!!!!! #raw— Bayley (@itsBayleyWWE) July 22, 2020WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन कीथ ली ने अपना टाइटल छोड़ाइस हफ्ते एक बार फिर NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस शो के दौरान हमें कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। आपको बता दें, इस हफ्ते NXT में कीथ ली ने सबको हैरान करते हुए अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल छोड़ने का फैसला किया जिसके बाद NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लिए होने जा रहे लैडर मैच में क्वालिफाई करने के लिए गर्गानो, ब्रॉन्सन रीड और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला।Too far, @WWEKarrionKross. #WWENXT @DijakovicWWE @Lady_Scarlett13 pic.twitter.com/tKCE1cL2UK— WWE NXT (@WWENXT) July 23, 2020AEW Dynamite रिजल्ट्स: 22 जुलाई 2020इस हफ्ते AEW का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला जहां TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार एडी किंग्सटन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके अलावा MJF ने सिंगल्स एक्शन में वापसी करते हुए ग्रिफ गैरिसन के खिलाफ मैच लड़ा। साथ ही, द यंग बक्स भी टैग टीम एक्शन में नजर आए। NXT का मेन इवेंट काफी धमाकेदार हुआ था।