WWE में फैंस की वापसी को लेकर स्टैफनी मैकमैहन ने बड़ा अपडेट दियाAdAge में हाल ही में स्टैफनी मैकमैहन ने अपना इंटरव्यू दिया और कई बड़े मुद्दों पर यहां बात की। पिछले चार महीने से WWE में लाइव क्राउड मौजूद नहीं है। कोरोना वायरस के कारण WWE अपने शोज परफॉर्मेंस सेंंटर से ही आयोजित कर रहा है। अब लगातार ये चर्चाएं चल रही है कि आखिरकार कब तक फैंस की वापसी एरीना में होगी। स्टैफनी मैकमैैहन ने क्लीयर ये तो नहीं बताया कि WWE में फैंस की वापसी कब होगी लेकिन उन्होंने ये जरूर कह दिया है कि जल्द ही फैंस की वापसी होगी।WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने दिए AEW में काम करने के संकेतWWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स आजकल चर्चा में है क्योंकि पहले उन्होंने पॉल हेमन पर तंज कसा था। स्टाइल्स ने बताया था कि पूर्व रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट के कारण उनके दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को फायर किया गया। इसी के साथ कुछ दिन पहले एजे स्टाइल्स ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक पर निशाना साथा था। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को SummerSlam में हरवाना चाहते हैं विंस मैकमैहन?WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को अगले हफ्ते रॉ में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब ऐसा बताया जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर समरस्लैम में अपने खिताब को हार सकते हैं। रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को गंवा सकते हैं।WWE SmackDown प्रीव्यू: 2 दिग्गजों के बीच होगी बार फाइट,क्या बेली पर गिरेगी गाज?SmackDown का अगला एपिसोड शानदार साबित हो सकता है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। WWE के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद ये SmackDown का पहला एपिसोड रहने वाला है, इस वजह से यहां कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती है। 🚨 THIS FRIDAY 🚨 @JEFFHARDYBRAND and @WWESheamus will battle in a BAR FIGHT! #SmackDown https://t.co/z0bxT15iWV— WWE (@WWE) July 21, 2020