WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 14 नवंबर, 2018

Enter caption

स्मैकडाउन में हील टर्न लेते हुए WWE चैंपियन बने डेनियल ब्रायन

Ad

इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज से पहले का आखिरी शो था और यह काफी धमाकेदार भी रहा। फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने सबको चौंकाते हुए एजे स्टाइल्स को मेन इवेंट में मात दी और साथ में WWE चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। हालांकि सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि ब्रायन एक हील के तौर पर चैंपियन बने।

डेनियल ब्रायन 4 साल और 3 महीने बाद WWE चैंपियन बने हैं और अब सर्वाइवर सीरीज में उनका मुकाबला चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा।


पूर्व चैंपियन की वजह से आई बैकी लिंच को गंभीर चोट

अब सामने आई फुटेज की वजह से पता चल गया है कि किसके अटैक से बैकी लिंच को चोट लगी और खून निकला। दरअसल स्टेज पर आने के बाद स्मैकडाउन की बाकी विमेंस रैसलरों ने रिंग में खड़ी रॉ रैसलरों पर हमला किया। जरा सी देर में बैकी लिंच भी रिंग में पहुंचकर अटैक में शामिल हो गईं। वो नाया जैक्स पर हमला कर रही थीं, तभी नाया जैक्स ने उन्हें एक जोरदार मुक्का मारा।


Survivor Series में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुआ बड़ा बदलाव

बैकी लिंच ने पहले भावुक करने वाला प्रोमो दिया और उसके बाद अपना गुस्सा दिखाया और सबसे माफी भी मांगी कि वो सर्वाइवर सीरीज में नहीं लड़ पाएंगीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर लड़ेंगीं और जो काम उन्होंने शुरू किया, वो शार्लेट खत्म करेंगीं। इसके बाद यह दोनों सुपरस्टार्स गले भी मिलीं। इससे साफ हो गया कि लिंच को शार्लेट के ऊपर विश्वास है और इससे एक बार फिर इन दोनों ही दोस्ती की शुरूआत भी हुई।


WWE SmackDown हाइलाइट्स: सर्वाइवर सीरीज़ से पहले लिए गए कई बड़े फैसले

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप देखने को मिले। स्मैकडाउन का अंत काफी जबरदस्त हुआ और डेनियल ब्रायन नए WWE चैंपियन बने, जिससे सर्वाइवर सीरीज के लिए रोमांच में काफी इजाफा भी कर दिया है।

शो की शुरूआत में इस बात का एलान किया गया कि बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज से बाहर हो चुकी हैं, साथ ही में डेनियल ब्रायन की जगह स्मैकडाउन की मेंस टीम में जैफ हार्डी शामिल हुए। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन भी स्मैकडाउन में नजर आए। स्मैकडाउन की टैग टीम का भी एलान हुआ।


WWE Survivor Series 2018: शो का पूरा मैच कार्ड

WWE सर्वाइवर सीरीज़ 2018 का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को किया जाएगा। ये सर्वाइवर सीरीज़ का 32वां संस्करण होगा। आखिरी समय में अलग-अलग कारणों से सर्वाइवर सीरीज़ के मैचों का बदलाव किया गया है।

सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैचों से बैकी लिंच और एजे स्टाइल्स बाहर हो गए हैं। बैकी लिंच नाक में लगी चोट की वजह से बाहर हुई हैं। वहीं एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन के हाथों अपना टाइटल गंवा बैठे। सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले एलिमिनेशन मैचों के लिए भी सभी रैसलरों के नाम सामने आ चुके हैं, ऐसे में एजे स्टाइल्स शो में शामिल होंगे या नहीं, फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।


चिल्ड्रंस डे स्पेशल: WWE के फेमस सुपरस्टार्स और उनके बचपन की कुछ अनदेखी फोटो

WWE पूरे विश्व भर में लोकप्रिय है और इतने ही फेमस WWE सुपरस्टार्स भी हैं। फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के बारे में जाने के लिए उत्सुक रहते हैं। अपने सुपरस्टार्स की एक झलक पाने के लिए वो बेताब रहते हैं।

हालांकि बहुत से ऐसे फैंस है वो इस बात से वाकिफ नहीं है कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स बचपन में कैसे दिखते थे और इसी वजह से हम फैंस के लिए लेकर आए है उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स के बचपन और आज की तस्वीरें।


Survivor Series के लिए ब्रॉक लैसनर के चैंपियन vs चैंपियन मैच में बहुत बड़ा बदलाव

डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया। अब सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के बीच ड्रीम मैच होगा। आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ब्रॉक लैसनर के मैच में बदलाव किया गया था। साल 2017 में सबसे पहले WWE चैंपियन जिंदर महल और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच मैच की घोषणा की गई थी। लेकिन स्मैकडाउन लाइव में एजे ने जिंदर महल को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस वजह से आखिरी समय पर मैच में बदलाव हुआ।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications