Brock Lesnar: WWE Night of Champions 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच भयंकर मुकाबला हुआ। इस मैच का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया और अंत में बड़ी मुश्किल से लैसनर ने जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes's performance left us SPEECHLESS.. He almost found a way to survive Brock Lesnar for the 2nd time! #WWENOC #WWE5313.@CodyRhodes's performance left us SPEECHLESS.. He almost found a way to survive Brock Lesnar for the 2nd time! #WWENOC #WWE https://t.co/65lOlJehyGWWE Night of Champions में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच हुआ घातक मुकाबलाRaw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स का हाथ तोड़ दिया था। सभी के दिमाग में ये था कि Night of Champions में लैसनर के खिलाफ वो कैसे लड़ेंगे। लैसनर ने मुकाबले में पहले ही कोडी को तीन सुपलेक्स लगाए। इसके बाद तो लगा कि कोडी की आराम से हार हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।कोडी रोड्स ने पलटवार करते हुए अपने टूटे हुए हाथ से लैसनर पर हमला किया। उन्होंने रिंगसाइड में भी लैसनर को धराशाई कर दिया। ब्रॉक की हालत खराब हो चुकी थी। रिंग के अंदर कोडी ने दर्द से कराहते हुए दो क्रॉस रोड्स द बीस्ट को लगाए। जैसे ही वो तीसरा क्रॉस रोड्स लगाने गए बीस्ट ने उनके टूटे हुए हाथ पर किमुरा लॉक लगा दिया।किमुरा लॉक की वजह से कोडी की हालत खराब हो गई थी। लैसनर लगातार उन्हें टैपआउट करने के लिए कह रहे थे। कोडी ने अपनी ताकत दिखाई और हार नहीं मानी। ये देखकर लैसनर भी हैरान रह गए थे। रोड्स हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। बीस्ट ने भी उन्हें नहीं छोड़ा। जैसे-तैसे कोडी ने मैच में अपने आपको बनाए रखा था।द बीस्ट ने कोडी रोड्स को एफ-5 लगाकर पिन भी किया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद फिर से लैसनर ने कोडी को किमुरा लॉक लगा दिया। अब रोड्स की हालत खराब हो गई थी। इस बार वो पासआउट हो गए। लैसनर की अंत में जीत हो गई। हार के बाद कोडी निराश हुए लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। वहीं लैसनर जीत के बाद भी बहुत गुस्से में लग रहे थे। खैर लैसनर ने इस बार Backlash में मिली हार का बदला ले लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Let's say, we get Brock Lesnar vs Cody Rhodes III at SummerSlam.What should be the stipulation?#WWENOC #WWE226Let's say, we get Brock Lesnar vs Cody Rhodes III at SummerSlam.What should be the stipulation?#WWENOC #WWE https://t.co/hksm08QeHwWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।