WWE NXT 2.0 का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT 2.0 के इस एपिसोड के दौरान Raw सुपरस्टार अपोलो क्रूज (Apollo Crews) ने चौंकाने वाली वापसी की। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) के कजिन सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर शो में खतरनाक हमला किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT 2.0 के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT 2.0 की शुरुआत में कार्मेलो हेज का सैगमेंट- WWE NXT 2.0 की शुरुआत में कार्मेलो हेज का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने NXT In Your House में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल करने का जश्न मनाया। जल्द ही, सोलो सिकोआ भी उनके सैगमेंट में दिखाई दिए और हेज ने उन्हें टाइटल मैच देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ग्रेसन वॉलर वहां नजर आए और उन्होंने ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो के साथ मिलकर सिकोआ पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।WWE@WWELooks like @Carmelo_WWE, @_trickwilliams and @GraysonWWE don't acknowledge @WWESoloSikoa's #NATitle opportunity. #WWENXT662153Looks like @Carmelo_WWE, @_trickwilliams and @GraysonWWE don't acknowledge @WWESoloSikoa's #NATitle opportunity. #WWENXT https://t.co/faJ8JrYcDo- पार्किंग लॉट में टोनी डी'एंजेलो ने लिगाडो डेल फैंटासामा को अपने पर्सनल असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल किया और जाने से पहले टोनी ने सैंटोस एस्कोबार को उनका इन-रिंग गियर लाने को कहा।WWE NXT@WWENXT"You got a match tonight." #WWENXT @TonyDangeloWWE @EscobarWWE34692"You got a match tonight." 👀#WWENXT @TonyDangeloWWE @EscobarWWE https://t.co/XBZF9LDNKAजॉस ब्रिग्स vs वॉन वैगनर- मैच शुरू होने से पहले ही जॉस ब्रिग्स और वॉन वैगनर के बीच फाइट शुरू हो गई और मैच शुरू होने के बाद वैगनर ने ब्रिग्स पर दबदबा बनाया। इसके बाद वैगनर ने ब्रिग्स के साथी ब्रूक्स जेनसेन के टूटे हुए हाथ पर हमला किया। जल्द ही, फैलन हेनले ने रेफरी का ध्यान भटकाया और ब्रूक्स ने अपने हाथ को कास्ट से आजाद किया। इसके बाद ब्रिग्स ने उसी कास्ट से वैगनर के सिर पर हमला करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जॉस ब्रिग्स ने वॉन वैगनर को हराया।WWE NXT@WWENXTIs Josh Briggs the man to stop @WWEVonWagner?#WWENXT23777Is Josh Briggs the man to stop @WWEVonWagner?#WWENXT https://t.co/mtLn0NwdGj- NXT में बैकस्टेज चेस यू उनके नए रिक्रूट थिया हेल को स्कॉलरशिप दे रहे थे और तभी उनका प्रिटी डेडली से सामना हुआ।सैंटोस एस्कोबार vs नाथन फ्रेजर- सैंटोस एस्कोबार का नाथन फ्रेजर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को काफी टक्कर दे रहे थे। वहीं, टोनी डी'एंजेलो रिंगसाइड से सैंटोस को ऑर्डर दे रहे थे और इस चीज़ से सैंटोस काफी हद तक तंग आ चुके थे। अंत में, टोनी के एसोशिएट्स ने सैंटोस को क्रोबार दिया लेकिन उन्होंने क्रोबार फेंक दिया। इससे सैंटोस का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर नाथन फ्रेजर ने उन्हें फीनिक्स स्पैलश देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: नाथन फ्रेजर ने सैंटोस एस्कोबार को हराया।WWE NXT@WWENXT.@WWEFrazer picks up a huge win over @EscobarWWE on #WWENXT!440133.@WWEFrazer picks up a huge win over @EscobarWWE on #WWENXT! https://t.co/636WdArkEl- NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने ओपन चैलेंज दिया और जल्द ही, अपोलो क्रूज ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। क्रूज ने कहा कि उन्होंने इतिहास बनाने के लिए वापसी की है और उन्होंने आने वाले समय में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए।WWE@WWE🤯🤯🤯🤯#WWENXT @WWEApollo2279300🤯🤯🤯🤯#WWENXT @WWEApollo https://t.co/ITmTK2aS6Uटिफनी स्ट्रैटोन vs रॉक्सेन पेरेज (NXT विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट फाइनल)- NXT विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में टिफनी स्ट्रैटोन और रॉक्सेन पेरेज का आमना-सामना हुआ। यह टूर्नामेंट जीतने के लिए इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान पूरी जी-जान लगा दी थी। अंत में, रॉक्सेन पेरेज ने टिफनी स्ट्रैटोन के मूनसॉल्ट को काउंटर करने के बाद उन्हें पॉप रॉक्स देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: रॉक्सेन पेरेज बनीं NXT विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट विजेता।WWE NXT@WWENXTFIRST-EVER!!!@roxanne_wwe has done it!#WWENXT #NXTBreakout2047449FIRST-EVER!!!@roxanne_wwe has done it!#WWENXT #NXTBreakout https://t.co/4G9ZjNBTPA- मैच के बाद NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज ने रॉक्सेन पेरेज को बधाई दी और कहा कि रॉक्सेन का उनके खिलाफ कैश इन करना काफी बेकार आईडिया होगा। इसके बाद मैंडी ने धमकी दी और जल्द ही, टॉक्सिक अट्रैक्शन और रॉक्सेन पेरेज & कोरा जेड के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल के दौरान पेरेज & जेड को इंडी हार्टवेल का साथ मिला और इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन को रिंग के बाहर कर दिया।WWE@WWENo time to celebrate for @roxanne_wwe and @CoraJadeWWE. #WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe @indi_hartwell1312272No time to celebrate for @roxanne_wwe and @CoraJadeWWE. #WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe @indi_hartwell https://t.co/TIEcKGIH7Q- NXT में बैकस्टेज प्रिटी डेडली द्वारा बोधि हेवर्ड पर हमला करने का खुलासा हुआ और इस वजह से बोधि के बांह में काफी चोट आई है।- वेंडी चू के इंटरव्यू में दखल देकर टिफनी स्ट्रैटोन ने रीमैच की मांग की और वेंडी चू ने अपनी ड्रिंक टिफनी के चेहरे पर फेंक दी।WWE NXT@WWENXT#WWENXT @therealestwendy @tiffstrattonwwe574131😮#WWENXT @therealestwendy @tiffstrattonwwe https://t.co/xGAwWjQULHप्रिटी डेडली vs आंद्रे चेस- मैच की शुरुआत में आंद्रे चेस ने प्रिटी डेडली पर अटैक किया और उन्होंने काफी समय तक प्रिटी डेडली पर अपना दबदबा बनाए रखा। इसके बाद प्रिटी डेडली ने वापसी करते हुए चेस को डबल टीम मूव दे दिया। जल्द ही, बोधि हेवर्ड और इसके बाद थिया हेल वहां नजर आईं। थिया द्वारा मैच में दखल देने का फायदा उठाकर चेस ने मैच में वापसी की। हालांकि, जल्द ही, प्रिटी डेडली ने चेस के सिर पर किक मारने के बाद उन्हें स्पिल्ड मिल्क देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: प्रिटी डेडली ने आंद्रे चेस को हराया।WWE NXT@WWENXT#PrettyDeadly takes down @AndreChaseWWE on #WWENXT @EltonPrince_PD @KitWilson_PD28186#PrettyDeadly takes down @AndreChaseWWE on #WWENXT @EltonPrince_PD @KitWilson_PD https://t.co/i1wc7MXJkV- टोनी डी'एंजेलो बैकस्टेज अपने साथियों के साथ मौजूद थे और उन्होंने कार्मेलो को धमकी देते हुए कहा कि अगर कार्मेलो उनके नियमों का पालन नहीं करते हैं तो वो उनसे टाइटल छीन लेंगे।अल्बा फायर vs टैटम पैक्सले- अल्बा फायर और टैटम पैक्सले ने मैच की शुरुआत होने के बाद से ही एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश की। ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को पिन करने की नाकाम कोशिश करते हुए भी दिखाई दी थीं। अंत में अल्बा फायर ने टैटम पैक्सले को गोरी बॉम्ब देने के बाद सेंटन देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: अल्बा फायर ने टैटम पैक्सले को हराया।WWE NXT@WWENXTRoll as far away as you want, @TatumPaxley... @wwe_alba can get there!#WWENXT439112Roll as far away as you want, @TatumPaxley... @wwe_alba can get there!#WWENXT https://t.co/jpcT0MtVcB- मैच के बाद जब अल्बा फायर अपनी जीत सेलिब्रेट कर रही थीं तो लैश लैजेंड ने उनपर हमला कर दिया और लैश ने फायर का मजाक भी उड़ाया।- बैकस्टेज डायमंड माइन एक बार फिर दोस्त बन गए। इसके बाद एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड ने वहां आकर क्रीड ब्रदर्स से टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की और क्रीड ब्रदर्स इसके लिए तैयार हो गए। हालांकि, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को यह चीज़ पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि क्रीड ब्रदर्स ने ऐसा करके बड़ी गलती कर दी है।WWE NXT@WWENXT.@Edris_Enofe & @MalikBladeWWE vs. @JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe next week?!?#WWENXT400109.@Edris_Enofe & @MalikBladeWWE vs. @JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe next week?!?#WWENXT https://t.co/uKf6dxzDUfWWE NXT 2.0 के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ & अपोलो क्रूज vs ग्रेसन वॉलर & कार्मेलो हेज- WWE NXT के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने अपोलो क्रूज के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में ग्रेसन वॉलर & कार्मेलो हेज की टीम का सामना किया। इस मैच में सोलो सिकोआ और अपोलो क्रूज ने टीम के रूप में काफी शानदार काम किया। हालांकि, मैच में उन्हें ग्रेसन वॉलर & कार्मेलो हेज से काफी टक्कर मिल रही थी और ट्रिक विलियम्स ने भी मैच में दखल देने की कोशिश की थी। अंत में, ग्रेसन वॉलर ने अपोलो क्रूज को रॉलर कटर देना चाहा लेकिन क्रूज ने इस मूव को रिवर्स करने के बाद वॉलर को पावरबॉम्ब देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: सोलो सिकोआ & अपोलो क्रूज ने ग्रेसन वॉलर & कार्मेलो हेज को हराया।WWE NXT@WWENXT.@WWEApollo & @WWESoloSikoa stand tall on #WWENXT!555132.@WWEApollo & @WWESoloSikoa stand tall on #WWENXT! https://t.co/wIBBJPfAAXWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।