WWE NXT 2.0 को इस बार बड़ा झटका लगा है। इस शो की व्यूअरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली। NXT 2.0 के इस हफ्ते के एपिसोड को 632,000 व्यूअर्स ने देखा, जबकि ये आंकड़ा पिछले हफ्ते 655,000 था। ये बुरी खबर WWE के लिए सामने आई है। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में इस हफ्ते बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी लेकिन NXT के शो ने निराश कर दिया। Brandon Thurston@BrandonThurstonWWE NXT last night on USA Network was watched by 632,000 viewers, the lowest since Sep 7, and down 4% from last week.NXT did a 0.13 rating in P18-49 (about 170,000 viewers), the lowest since Aug 3. It ranked #34 on cable, according to Showbuzz Daily.📊 patreon.com/posts/570890931:37 AM · Oct 7, 202116448WWE NXT last night on USA Network was watched by 632,000 viewers, the lowest since Sep 7, and down 4% from last week.NXT did a 0.13 rating in P18-49 (about 170,000 viewers), the lowest since Aug 3. It ranked #34 on cable, according to Showbuzz Daily.📊 patreon.com/posts/57089093 https://t.co/gE58ko0fpsWWE को NXT 2.0 से हुआ बड़ा नुकसान, व्यूअरशिप में भारी गिरावटNXT 2.0 के इस हफ्ते के एपिसोड से WWE को बहुत उम्मीदें थी लेकिन सफलता नहीं मिली। शो में कुछ खास इस बार देखने को नहीं मिला। अच्छे मैच जरूर हुए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।शो के मेन इवेंट में बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। इसके अलावा खतरनाक सुपरस्टार मेई यिंग को पहली हार का सामना करना पड़ा।शो की शुरूआत में इस बार मैंडी रोज vs एम्बर मून का मैच देखने को मिला। मैंडी रोज की इस मैच में जीत हुई। शो में कुछ नए सुपरस्टार्स भी देखने को मिले। NXT की व्यूअरशिप का हाल कुछ समय से बुरा चल रहा है। ब्रांड अब बिल्कुल नया कर दिया है। इसके बाद भी व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिल रही है। इस हफ्ते की शुरूआत WWE के लिए अच्छी रही थी। रेड ब्रांड का शो अच्छा रहा क्योंकि यहां ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था। शो को फायदा भी हुआ और व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी हुई। NXT ने ज्यादा निराश इस बार कर दिया। काफी गिरावट व्यूअरशिप में देखने को मिली। अब WWE को ब्लू ब्रांड के एपिसोड से काफी उम्मीदें टिकी है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप हमेशा दो मिलियन का आंकड़ा पार करती है। रेड ब्रांड अभी दो मिलियन का आंकड़ा पार करने में लगातार फेल हो रहा है। WWE को NXT की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए अब कुछ ना कुछ नया करना पड़ेगा। नया प्रोडक्ट और नई स्टोरीलाइन पर यहां काम करना पड़ेगा। NXT में इस समय पुरानी स्टोरीलाइन्स पर ही काम चल रहा है। जल्द से जल्द कुछ नई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना होगा।