Wednesday Night War अगले हफ्ते समाप्त हो रही है। WWE और AEW दोनों ही इस हफ्ते की व्यूअरशिप के हिसाब से काफी खुश होंगे क्योंकि रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद दोनों के पास अपनी-अपनी अलग रात होगी।यह भी पढ़ें: WWE को AEW के कारण फिर लगा बड़ा झटका, खतरनाक मैच के ऐलान से भी नहीं हुआ फायदाShowbuzz Daily के मुताबिक इस हफ्ते की WWE NXT को फैंस की संख्या में गिरावट देखने को मिली और पिछले हफ्ते के 678,000 लोगों की तुलना में इस हफ्ते इसे 654,000 लोग देखने को मिले। AEW के फैंस में भी गिरावट देखने को मिली और कुल संख्या 700,000 रही। पिछले हफ्ते के 757,000 की संख्या से यह कम है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब AEW के फैंस मे कमी देखने को मिली है।AEW: 700,000NXT: 654,000— Bryan Alvarez (@bryanalvarez) April 1, 2021एक बार फिर FOX पर मास्क्ड सिंगर ने दोनों ही कंपनियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। NXT अलग रात में जाने को लेकर काफी उत्सुक होगी।AEW Dynamite की डेमो रेटिंग Wednesday Night को केबल की छठी बेस्ट, WWE NXT की टॉप-15 में एंट्री⚡️ “AEW DYNAMITE | 03/31/2021 | HIGHLIGHTS”https://t.co/za0xybluaE pic.twitter.com/MamFKevY8Y— All Elite Wrestling (@AEW) April 1, 202118-49 के अहम डेमोग्राफिक में एक बार फिर AEW ने अच्छा काम किया, लेकिन पिछले हफ़्ते की तुलना में उन्हें थोड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ़्ते की 0.30 डेमो रेटिंग की तुलना में इस हफ़्ते उन्हें 0.26 की डेमो रेटिंग प्राप्त हुई। NXT को डेमो रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले अधिक फ़ायदा हुआ है वे पिछले हफ़्ते के 0.14 से 0.21 पर आए हैं। NXT अलग रात में जाने की तैयारी कर रही है और इससे दोनों ही शो का फायदा होगा।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से ऐज ने WWE SmackDown में चौंकाने वाला हील टर्न लियाNXT इस हफ्ते केबल में 15वें स्थान पर रहा और शाम के लिए उन्होंने 12वां स्थान हासिल किया था। AEW Dynamite ने ओवरऑल सातवां स्थान हासिल किया। NXT के उदय और AEW में गिरावट आने से पिछली रात ब्लैक एंड गोल्ड ब्रॉन्ड ने दोनों शो के बीच के गैप को कम किया है।AEW Dynamite ने क्रिश्चियन केज के AEW में रिंग डेब्यू के साथ शुरुआत की और शो की समाप्ति आर्केड एनार्ची मैच से हुई जिसमें निरा और किप सैबियन ने औरेंज कैसिडी तथा चुक टेलर का सामना किया। मेन इवेंट में ट्रेंट और क्रिस स्टैटलैंडर को भी देखा गया। WWE NXT ने शो की शुरुआत रोड्रिक स्ट्रॉन्ग और कैमरन ग्रिम्स के मुकाबले से की तो वहीं शो की समाप्ति बैटल रॉयल से हुई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।