WWE: WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने हाल ही में अपने पुराने लोन वूल्फ कैरेक्टर की वापसी कराते हुए चौंका दिया। बता दें, बैरन कॉर्बिन को इस हफ्ते NXT Gold Rush में NXT चैंपियनशिप मैच में कार्मेलो हेज़ (Carmelo Hayes) का सामना करना था। इस मैच के लिए एंट्री करते वक्त कॉर्बिन अपने पुराने लोन वूल्फ कैरेक्टर में नज़र आए।बता दें, बैरन कॉर्बिन करीब 5 सालों बाद अपने इस लोन वूल्फ कैरेक्टर में दिखाई दिए हैं। मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन का पुराना खतरनाक रूप भी देखने को मिला था। इस टाइटल मैच में बैरन कॉर्बिन ने कार्मेलो हेज़ के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके बवाल मचा दिया था। यही नहीं, एक वक्त ऐसा लगा था कि बैरन कॉर्बिन यह मैच जीत जाएंगे। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, मैच के अंतिम पलों में कार्मेलो हेज़ ने अपनी पकड़ मजबूत की और वो बैरन कॉर्बिन को अपना फिनिशर देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, कई फैंस बैरन कॉर्बिन को मिली इस हार से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। उनका मानना है कि इस मैच में बैरन कॉर्बिन को कार्मेलो हेज़ के खिलाफ जीत के लिए बुक करके उन्हें नया NXT चैंपियन बनाना चाहिए था।WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन लोन वूल्फ गिमिक छोड़ने के बाद किस कैरेक्टर में नज़र आए थे?WWE@WWE#ConstableCorbin IS ON THE SCENE, and he's here to ensure that the show runs smoothly... #RAW @BaronCorbinWWE1089310#ConstableCorbin IS ON THE SCENE, and he's here to ensure that the show runs smoothly... #RAW @BaronCorbinWWE https://t.co/IfY035dMmDWWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन ने साल 2018 में लोन वूल्फ कैरेक्टर छोड़ने के बाद अपना हेड शेव करा लिया था। इसके बाद बैरन कॉर्बिन WWE में कॉन्सटेबल कॉर्बिन नाम का कैरेक्टर निभाते हुए दिखाई दिए थे। इस रोल में कॉर्बिन का मुख्य काम शोज़ को बिना रूकावट के अच्छी तरह चलाना था। इस गिमिक में कॉर्बिन को उतनी सफलता नहीं मिली और इसके बाद भी उनके कैरेक्टर में कई बार बदलाव देखने को मिला।अब बैरन कॉर्बिन को एक बार फिर लोन वूल्फ कैरेक्टर दे दिया गया है। उम्मीद है कि बैरन कॉर्बिन को इस कैरेक्टर में बेहतरीन बुकिंग दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो कॉर्बिन को लोन वूल्फ कैरेक्टर में वापसी कराने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।