NXT Battleground 2025 Results: WWE NXT बैटलग्राउंड (Battleground 2025) इवेंट काफी सफल साबित हुआ। इस शो में कुल 6 मैच देखने को मिले और सभी रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहे। विमेंस टाइटल के लिए हुए दोनों मुकाबले देखने लायक थे। इसके अलावा ओबा फेमी (Oba Femi) ने भी हमेशा की तरह दबदबा दिखाया। मेन इवेंट का अंत एकदम चौंकाने वाला रहा। फेमस स्टार ने चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। इस आर्टिकल में हम NXT Battleground 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं। WWE NXT Battleground 2025 रिजल्ट्स - सोल रुका ने अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को केलानी जॉर्डन के खिलाफ दांव पर लगाया। मैच में उन्होंने कई अनोखे मूव्स का उपयोग किया। ज़ारिया ने दखल देकर अपनी दोस्त सोल की मदद करने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं और रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। हालांकि, सोल ने अंत में जॉर्डन पर सोल स्नेचर फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। वो चैंपियन बनी रहीं। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज माइक सैंटाना दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने WWE में आने के बारे में बात की और TNA वर्ल्ड टाइटल को अपना लक्ष्य बनाया। इसी बीच माइक का WWE NXT के अगले शो के लिए एक मैच ऑफिशियल हो गया। - जोश ब्रिग्स, हैंक और टैंक ने मिलकर 6 मैन टैग टीम मैच में शॉन स्पीयर्स, निको वेंस और ब्रुक्स जेंसन को हरा दिया। मैच के बाद हील स्टार्स ने जोश, हैंक और टैंक पर अटैक किया। योशिकी इनामुरा ने आकर उन्हें बचाया। उनका ब्रिग्स के साथ रीयूनियन हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ईथन पेज ने दावा किया कि वो WWE NXT के अगले एपिसोड में रिकी सेंट्स को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनेंगे। - टोनी डी'एंजेलो का अपने पूर्व साथी स्टैक्स से मैच देखने को मिला। दोनों ने एक-दूसरे पर गुस्सा निकाला। अंत में टोनी जीत के बेहद करीब थे। इसी बीच रिंगसाइड पर लुका क्रूसफिनो आ गए। डी'एंजेलो का ध्यान उनपर चला गया। इतनी देर में स्टैक्स ने विरोधी पर लो ब्लो लगाया और फिर साइड किक देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- स्टैफनी वकेर और जॉर्डिन ग्रेस के बीच WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। दोनों ने एक-दूसरे के सिग्नेचर मूव्स पर किकआउट भी किया। अंत में वकेर ने ग्रेस पर स्पाइरल ट्रैप मूव लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। View this post on Instagram Instagram Post- रिकी सेंट्स का रिंग में इंटरव्यू हुआ। ईथन पेज ने आकर उनपर हमला किया। दोनों का ब्रॉल हुआ, जहां अंत में सेंट्स का पलड़ा भारी रहा। - ओबा फेमी ने अपनी WWE NXT चैंपियनशिप को माइल्स बोर्न के खिलाफ दांव पर लगाया। फेमी ने मैच में पूरी तरह से डॉमिनेट किया। बोर्न ने कई बार वापसी भी की लेकिन चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। अंत में फेमी ने विरोधी पर लगातार दो बार अपना फिनिशर फॉल फ्रॉम ग्रेस लगाया और पिन करके जीत अपने नाम कर ली। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज स्टैफनी वकेर की डालीस और चिक टॉर्मेंटा से बहस देखने को मिली। जेसी जेन ने इसी बीच आकर स्टैफनी पर हमला किया और फिर ब्रॉल हुआ। - जो हेंड्री और ट्रिक विलियम्स के बीच मेन इवेंट में TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। उनके बीच कड़ी टक्कर रही है और उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में ट्रिक ने चतुराई दिखाई। वो TNA वर्ल्ड टाइटल को रिंग में लाए लेकिन रेफरी ने देख लिया। इसी वजह से उन्होंने टाइटल को रिंग में पटक दिया और फिर हेंड्री को इसपर फेसफर्स्ट दिया। विलियम्स ने अपना फिनिशर ट्रिक शॉट लगाया और पिन करके चैंपियनशिप जीती। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT Battleground 2025 का अंत हुआ।