NXT Battleground 2023: WWE NXT बैटलग्राउंड (BattleGround 2023) इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो के लिए WWE ने बढ़िया तरह से हाइप तैयार की थी। शो में कुल 6 मुकाबले देखने को मिले और एक नया चैंपियन मिला। मेन इवेंट में कार्मेलो हेज (Carmello Hayes) और ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) आमने-सामने आए थे। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT Battleground 2023 इवेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- वेस ली vs जो गेसी vs टायलर बेट (NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)यह मैच शानदार रहा और तीनों ही रेसलर्स ने मिलकर मुकाबले में अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। जो गेसी और टायलर बेट टाइटल जीतने के करीब आ गए थे। हालांकि, अंत में बेट रिंग के बाहर धराशाई थे और ली ने गेसी पर कार्डियक किक लगाई। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: वेस ली चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुएWWE NXT@WWENXTThe North American Championship Match gets us started tonight at #NXTBattleground!836157The North American Championship Match gets us started tonight at #NXTBattleground! https://t.co/kQcFKSyKuo- नोअम डार vs ड्रैगन ली (NXT हैरिटेज कप के लिए ब्रिटिश राउंड्स रूल्स मैच)5 राउंड्स में यह मैच देखने को मिला। पहले राउंड में कोई नतीजा नहीं निकला, वहीं दूसरे राउंड में डार ने 1-0 की बढ़त हासिल की। तीसरे राउंड में किसी को पॉइंट नहीं मिला। मैच चौथे राउंड में गया और यहां टोर्नेडो डीडीटी लगाकर ड्रैगन ली ने नोअम डार को धराशाई किया। साथ ही पिन करके मैच को 1-1 पर ले आए। डार के दोस्त ओरो मेंसाह और ड्रैगन ली के दोस्त नाथन फ्रेज़र के बीच ब्रॉल हुआ। मैच जारी रहा और इसी बीच जकारा जैक्सन ने आकर रेफरी का ध्यान भटकाया। दूसरी ओर से लैश लैजेंड ने ड्रैगन ली पर हमला किया। इसका फायदा नोअम को मिला और उन्होंने जबरदस्त किक लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: नोअम डार ने कप रिटेन रखाWWE NXT@WWENXTWell this is something #NXTBattleground957183Well this is something 😳#NXTBattleground https://t.co/mCmXWMb7HT- NXT Battleground 2023 में इल्जा ड्रैगूनोव vs डाइजैक (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)मैच में दोनों ही रेसलर्स ने जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। फैंस ने यहां पूरी तरह से इल्जा के लिए सपोर्ट दिखाया। यह मैच ब्रूटल रहा और दोनों ने कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में इल्जा ड्रैगूनोव ने टॉप रोप से डाइजैक को स्टील चेयर पर एल्बो ड्रॉप दिया। रेफरी ने 10 तक काउंट किया और डाइजैक के खड़े नहीं हो पाने के कारण इल्जा की जीत हुई।नतीजा: इल्जा ड्रैगूनोव की जीत हुईWWE@WWECOAST TO COAST @UNBESIEGBAR_ZAR is putting it all on the line tonight at #NXTBattleground!1033242COAST TO COAST @UNBESIEGBAR_ZAR is putting it all on the line tonight at #NXTBattleground! https://t.co/zgE50sqGCZचेस यूनिवर्सिटी का सैगमेंट देखने को मिला। यहां ड्रू गुलक भी नज़र आए। नोअम डार ने अपना इंटरव्यू दिया और जीत को लेकर खुशी जताई। - गैलस vs क्रीड ब्रदर्स (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच की शुरुआत से ही क्रीड ब्रदर्स ने अपना डॉमिनेशन दिखाया। पहले क्रीड ब्रदर्स ने शानदार काम किया और बाद में गैलस ने टॉप हील्स के तौर पर प्रभावित किया। अंत में एवा रैन ने इंटरफेयर करके आईवी नाइल पर हमला किया। क्रीड ब्रदर्स का ध्यान भटक गया। गैलस ने जूलियस क्रीड पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: गैलस चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुएWWE@WWE.@avawwe_ takes out @ivynile_wwe #NXTBattleground19548.@avawwe_ takes out @ivynile_wwe 😱😱😱#NXTBattleground https://t.co/JDHfUJAtAG- लायरा वैलकिरी vs टिफनी स्ट्रेटन (NXT विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच)मैच में लायरा वैलकिरी का प्रदर्शन देखने लायक रहा और दूसरी ओर टिफनी स्ट्रेटन ने टॉप हील की तरह काम किया। लायरा मैच के दौरान घुटने की चोट के कारण संघर्ष करते हुए नज़र आईं। हालांकि, उन्होंने टिफनी को कड़ी टक्कर दी। अंत में स्ट्रेटन ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: टिफनी स्ट्रेटन नई विमेंस चैंपियन बनींWWE@WWETHIS IS AWESOME #NXTBattleground22050THIS IS AWESOME 👏👏👏#NXTBattleground https://t.co/1ewvQK8Fxc- कार्मेलो हेज vs ब्रॉन ब्रेकर (NXT चैंपियनशिप मैच)मैच के शुरुआती समय में कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। बाद में ब्रॉन ब्रेकर ने टॉप हील की तरह काम करते हुए प्रभावित किया। अंत में ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर पर हेज के किकआउट करके चौंकाया। बाद में कार्मेलो ने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया और फिर टॉप रोप से लेग ड्रॉप लगाकर पिन किया। इसी के साथ उनकी जीत हुई।नतीजा: कार्मेलो हेज ने चैंपियनशिप रिटेन कीWWE@WWEHere comes @Carmelo_WWE!!!#NXTBattleground29775Here comes @Carmelo_WWE!!!#NXTBattleground https://t.co/K2EpydpbIcइस तरह से NXT Battleground 2023 का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।